जोधपुर.जिले के बनाड़ थाना क्षेत्र के नांदड़ा खुर्द गांव में बुधवार को हुए ट्रिपल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी रिश्तेदार को हिरासत में ले लिया है. आरोपी दिनेश जाट का पुखराज के घर आना जाना था. डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि दिनेश को ऑनलाइन जुआ खेलने की लत है, जिसके चलते वो पैसा हार गया था. ऐसे में उसे मोटी रकम की जरूरत थी. इसके चलते उसने तय किया कि वो पुखराज के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देगा.
ये है खौफ की पूरी दास्तां : आरोपी को आस थी कि उसे पुखराज के घर से मोटी रकम मिलेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि सात साल पहले भी आरोपी ने पुखराज के घर पर चोरी की थी और वहां से बड़ी रकम उड़ाने में कामयाब रहा था. इसी इरादे से पहले उसने चार बीयर पी और फिर उसके बाद करीब सवा दो बजे घर में घुस गया. उसके बाद सबसे पहले उसने भंवरी देवी पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिसकी मौके पर मौत हो गई. इस दौरान लक्षिता और भावना के शोर मचाने पर उसने उनको पानी के टांके में डुबो दिया. हालांकि, इस बीच अचानक हुए शोर शराबे से संतोष जग गई तो उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वो वहीं गिर गई. वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपी दिनेश ने उसका गुनाह कबूल लिया है. इसके इतर पूछताछ में उसने एक और आरोपी के साथ होने के भी संकेत दिए हैं, जिसकी तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें -ट्रिपल मर्डर केस : आज होगा शवों का पोस्टमार्टम, कातिल हो सकता है नजदीकी रिश्तेदार - Jodhpur Triple Murder
संदूक में कुछ नहीं मिला तो भागा आरोपी :भंवरी देवी सहित चारों पर हमला करने के बाद आरोपी दिनेश ने कमरे में रखे संदूक का ताला तोड़ा, लेकिन जब उसमें से उसे कुछ नहीं मिला तो वो घर से भाग निकला. उसके बाद घर के पास स्थित क्रिकेट अकादमी के पीछे से होते हुए आगे आया और वहां से एक बाइक लेकर माता का थान चला गया.
इसलिए छोड़ दिया अनिष्का को : पुलिस ने आरोपी दिनेश से पूछा कि चार लोगों पर हमला करने के बाद उसने साल भर की बच्ची अनिष्का को क्यों जिंदा छोड़ दिया तो उसने बताया कि वो कुछ बोल नहीं सकती थी. यही वजह है कि उसने उसे जिंदा छोड़ दिया.