राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर पुलिस ने सुलझाई ट्रिपल मर्डर केस की गुत्थी, सामने आई ये खौफनाक सच्चाई - Jodhpur Triple Murder Case - JODHPUR TRIPLE MURDER CASE

Jodhpur Triple Murder Case, जोधपुर पुलिस ने ट्रिपल मर्डर केस की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस की ओर से बताया गया कि लूट के इरादे से मृतक का रिश्तेदार घर में घुसा था और उसने इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपी को जुआ खेलने का लत है और वो जुआ में काफी पैसा हार गया था. ऐसे में वो चोरी के मकसद घर में घुसा और कुल्हाड़ी से हमला कर तीन लोगों की हत्या कर दी.

Jodhpur Triple Murder Case
पुलिस ने सुलझाई ट्रिपल मर्डर केस की गुत्थी (ETV BHARAT Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 4, 2024, 7:52 PM IST

जोधपुर ट्रिपल मर्डर केस की सुलझी गुत्थी (ETV BHARAT Jodhpur)

जोधपुर.जिले के बनाड़ थाना क्षेत्र के नांदड़ा खुर्द गांव में बुधवार को हुए ट्रिपल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी रिश्तेदार को हिरासत में ले लिया है. आरोपी दिनेश जाट का पुखराज के घर आना जाना था. डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि दिनेश को ऑनलाइन जुआ खेलने की लत है, जिसके चलते वो पैसा हार गया था. ऐसे में उसे मोटी रकम की जरूरत थी. इसके चलते उसने तय किया कि वो पुखराज के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देगा.

ये है खौफ की पूरी दास्तां : आरोपी को आस थी कि उसे पुखराज के घर से मोटी रकम मिलेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि सात साल पहले भी आरोपी ने पुखराज के घर पर चोरी की थी और वहां से बड़ी रकम उड़ाने में कामयाब रहा था. इसी इरादे से पहले उसने चार बीयर पी और फिर उसके बाद करीब सवा दो बजे घर में घुस गया. उसके बाद सबसे पहले उसने भंवरी देवी पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिसकी मौके पर मौत हो गई. इस दौरान लक्षिता और भावना के शोर मचाने पर उसने उनको पानी के टांके में डुबो दिया. हालांकि, इस बीच अचानक हुए शोर शराबे से संतोष जग गई तो उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वो वहीं गिर गई. वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपी दिनेश ने उसका गुनाह कबूल लिया है. इसके इतर पूछताछ में उसने एक और आरोपी के साथ होने के भी संकेत दिए हैं, जिसकी तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें -ट्रिपल मर्डर केस : आज होगा शवों का पोस्टमार्टम, कातिल हो सकता है नजदीकी रिश्तेदार - Jodhpur Triple Murder

संदूक में कुछ नहीं मिला तो भागा आरोपी :भंवरी देवी सहित चारों पर हमला करने के बाद आरोपी दिनेश ने कमरे में रखे संदूक का ताला तोड़ा, लेकिन जब उसमें से उसे कुछ नहीं मिला तो वो घर से भाग निकला. उसके बाद घर के पास स्थित क्रिकेट अकादमी के पीछे से होते हुए आगे आया और वहां से एक बाइक लेकर माता का थान चला गया.

इसलिए छोड़ दिया अनिष्का को : पुलिस ने आरोपी दिनेश से पूछा कि चार लोगों पर हमला करने के बाद उसने साल भर की बच्ची अनिष्का को क्यों जिंदा छोड़ दिया तो उसने बताया कि वो कुछ बोल नहीं सकती थी. यही वजह है कि उसने उसे जिंदा छोड़ दिया.

वारदात के बाद फिर मौके पर आया आरोपी :माता का थान से आरोपी दिनेश कुछ देर बाद वापस अपने गांव आ गया. हालांकि, तब तक पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी. इस दौरान आरोपी दिनेश पुखराज के घर के बाहर भीड़ में खड़ा गया और सब कुछ देखता रहा. लोगों ने जब शव उठाने का विरोध किया तब भी आरोपी वहीं था. रात को वो फिर घर से निकल गया.

इसे भी पढ़ें -जोधपुर: रिश्ते शर्मसार, पोते ने दादा की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

पुलिस ने पूरी रात की पड़ताल : बुधवार रात करीब 10 बजे तीनों मृतकों के शव अस्पताल पहुंचाने के बाद डीसीपी आलोक श्रीवास्तव, एडीसीपी वीरेंद्र सिंह, एसीपी पीयूष कविया, थाना अधिकारी प्रेमदान, सब इंस्पेक्टर मनोज सहित जिला ईस्ट पुलिस टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़कर पूरी रात पड़ताल की. इतना ही नहीं पुलिस ने घटनास्थल के इर्द-गिर्द आने जाने वालों के मोबाइल ट्रेक किए, जिसमें आरोपी दिनेश का मोबाइल दोपहर करीब 2 बजकर 23 मिनट पर घर के पास होने की बात कंफर्म हुई. उसके बाद एफएसएल और डॉक्टर ने शवों की स्थिति के आधार पर पुलिस को हत्या का समय दो से ढाई बजे के बीच का बताया. वहीं, पुलिस ने पूरे घटनाक्रम पर तेजी से पड़ताल करते हुए अल सुबह आरोपी दिनेश को घर से उठा लिया.

मुआवजा के लिए कलेक्टर को दिया ज्ञापन :इधर, इस मामले में मृतक के शवों का पोस्टमार्टम अभी तक अटका हुआ है. परिजन और समाज के लोगों ने शाम को कलेक्टर को ज्ञापन दिया और इस घटना के विरोध में मृतक परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

शर्ट पर मिला खून का धब्बा : पुलिस को जब आरोपी दिनेश पर शक हुआ तो लगातार उसकी लोकेशन ट्रेक की. पुलिस ने सुबह उसके घर जाकर उसे उठा लिया. उसके बाद कमरे की तलाशी ली, जहां एक शर्ट मिली. उस पर खून का धब्बा नजर आया, जिसकी पुलिस ने एफएसएल जांच की तो खून की पुष्टि हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details