राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एमबीएम यूनिवर्सिटी में छात्राओं का उत्पीड़न करने वाला प्रोफेसर सस्पेंड - एमबीएम यूनिवर्सिटी उत्पीड़न केस

MBM University Harassment Case, जोधपुर की एमबीएम यूनिवर्सिटी में छात्राओं से छेड़छाड़ व उत्पीड़न मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जांच के बाद आरोपी प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, आगे की जांच के लिए संकलित वीडियो व चैट को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.

MBM University Harassment Case
MBM University Harassment Case

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2024, 5:02 PM IST

एमबीएम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा

जोधपुर.एमबीएम यूनिवर्सिटी में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और उनका उत्पीड़न करने के मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जांच के बाद आरोपी आर्किटेक्चर विभाग के एचओडी प्रोफेसर पुलकित गुप्ता को सस्पेंड कर दिया है. बीते सोमवार को यूनिवर्सिटी की एक छात्रा की चिट्ठी के बाद मामला प्रकाश में आया था. इसके बाद प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए और जांच के लिए दो कमेटियां बनाई गई, जिनकी अंतरिम रिपोर्ट पर कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा ने कार्रवाई करते हुए आर्किटेक्चर विभाग के एचओडी प्रोफेसर डॉ. पुलकित गुप्ता को सस्पेंड कर दिया है.

प्रोफेसर शर्मा ने बताया कि इस प्रकरण में सामने आए वीडियो और चैट को पुलिस को सौंप दिया गया है. पूरे प्रकरण की अभी विस्तृत जांच चल रही है, लेकिन शुरुआती जांच में 38 छात्राओं के बयान के आधार पर प्रोफेसर गुप्ता को निलंबित किया गया है.

इसे भी पढ़ें -Rajasthan : कोटा में नीट की तैयारी कर रही बिहार की छात्रा से रेप, ब्लैकमेल कर करता था शोषण

छात्राओं ने प्रोफेसर पर लगाए कई गंभीर आरोप :प्रो. डॉ. पुलकित गुप्ता पर लगाए गए आरोप बेहद गंभीर है, क्योंकि जिस छात्रा ने गुमनाम चिट्ठी लिखी थी उसने आरोप लगाया था कि आरोपी प्रोफेसर ने उसे गलत तरीके से चट किया था. वहीं, विरोध करने पर उसे फेल करने की धमकी दी थी, जिसके चलते वो कुछ दिन क्लास भी नहीं गई थी. इस घटना के बाद पीड़ित छात्रा के पिता ने भी आरोपी प्रोफेसर को समझाया था, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. इधर, जब मामले की जांच शुरू हुई तो कई छात्र-छात्राएं भी सामने आए. इनमें खास तौर से स्टूडेंट्स से वसूली के आरोप भी सामने आए हैं.

रिजल्ट का होगा विश्लेषण :कुलपति ने बताया कि छात्र-छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर ने उन्हें फेल करनी की धमकी दी थी. ऐसे में हमने सेमेस्टर के रिजल्ट के विश्लेषण का निर्णय लिया है, ताकि किसी भी स्टूडेंट के साथ गलत न हो. उन्होंने बताया कि इससे पहले कभी इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई थी. पहली बार शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details