हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नौकरी का झांसा देकर युवक से लाखों रुपये की ठगी, जान से मारने की भी दी धमकी - JOB FRAUD IN SONIPAT YOUTH

सोनीपत में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर युवक से 21 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है.

job fraud in sonipat youth
job fraud in sonipat youth (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 16, 2024, 4:10 PM IST

सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत में ठगी की वारदातों में इजाफा हो रहा है. ठग लोगों से लुभावनी बातें करके उन्हें चूना लगा रहे हैं. ताजा मामला सोनीपत से सामने आया है. जहां गन्नौर स्थित पुगथला गांव के एक युवक से दो लोगों ने एफसीआई व रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये का चूना लगा दिया. रुपये वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. युवक ने मामले की शिकायत थाना गन्नौर में दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

युवक से 21 लाख रुपये की ठगी:जानकारी के मुताबिक, पुलिस को दी शिकायत में पुगथला गांव निवासी योगेंद्र ने बताया कि जनवरी 2021 में पानीपत निवासी नारायण ने उनसे एफसीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 7 लाख रुपये लिए. लेकिन नौकरी नहीं लगी. बाद में उसने राजेश कौशिक नाम के व्यक्ति से मिलवाया. जिसने रेलवे में नौकरी दिलाने की बात कही और 20 लाख रुपये की डिमांड की.

फर्जी दस्तावेज देकर नौकरी के लिए भेजा: पीड़ित योगेंद्र ने पहले राजेश कौशिक को दो बार 7 लाख नकद दिए और फिर 7 लाख रुपये बैंक में ट्रांसफर कर राजेश को दिए. आरोप है कि राजेश ने योगेंद्र को फर्जी मेडिकल ईमेल, ज्वाइनिंग लेटर और दो आईडी कार्ड दिए. इन दस्तावेजों के आधार पर उसे दिल्ली और करनाल रेलवे स्टेशनों पर ड्यूटी के लिए भेज दिया. बाद में जब वह करनाल रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों से मिला, तो अधिकारियों ने सभी दस्तावेजों को फर्जी बताया.

पुलिस कर रही मामले की जांच:इस पर जब योगेंद्र ने आरोपियों से संपर्क किया तो, उन्होंने पैसे लौटाने से मना कर दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. योगेंद्र ने इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. गन्नौर थाना प्रभारी जशपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर नारायण व राजेश कौशिक के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:फेसबुक पर ठगों से सावधान! बड़े फ्रॉड का हुआ खुलासा, सस्ती बाइक बेचने का देते थे झांसा

ये भी पढ़ें:हरियाणा के पानीपत में पुलिस और बदमाशों में जोरदार मुठभेड़, सब-इंस्पेक्टर के पैर में लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details