रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा ने गोगो दीदी योजना के नाम पर हर महीने ₹2100 रुपए देने का वादा वाला फॉर्म भरवाया था. राज्य भर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस फार्म को भरवाने के लिए जनता से पैसे वसूले थे. अब, जब राज्य की हेमंत सोरेन सरकार अपना वादा पूरी करते हुए 06 जनवरी को मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500₹ DBT करने जा रही है. तब अब केंद्र सरकार राज्य की आधी आबादी को 2100₹ हर महीने अलग से दें या महिलाओं से गोगो दीदी योजना के तहत फार्म भरवाने के नाम पर वसूली गयी राशि को वापस करें.
गोगो दीदी योजना के नाम पर हुई वसूली- झामुमो
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि राज्य की आधी आबादी के बीच भ्रम फैलाकर गोगो दीदी योजना का फार्म भरवाने के नाम पर पैसे वसूले गए हैं. अब केंद्र सरकार को चाहिए कि राज्य की भोली-भाली जनता से ली गयी राशि को वापस कराने की कार्रवाई करनी चाहिए.
देश की पहली योजना जिसमें महिलाओं को हर महीने 2500₹ दी जा रही है-JMM
सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि देश में पहली बार कोई सरकार इतनी बड़ी संख्या (करीब 56 लाख) में महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के नाम पर राशि दी जा रही है. झामुमो नेता ने कहा कि महिलाओं 2 के सशक्तिकरण भाजपा को मंजूर नहीं है.