सरायकेला: चंपाई सोरेन के झामुमो को छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा को कोल्हान में बिखरने से बचाने झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक, सांसद और मंत्री चट्टानी एकजुटाता का परिचय दे रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को सरायकेला के टाउन हॉल में आयोजित हुए विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में झामुमो के नेताओं ने राज्य में बदले राजनीतिक परिस्थिति में पार्टी कैडरों से संयमित रहकर पार्टी को चुनावी किला फतह करने का निर्देश दिया.
सरायकेला विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम में मंत्री दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, सांसद जोबा मांझी, विधायक निरल पूर्ति, विधायक सविता महतो, समीर महंती, मंगल कालिंदी शामिल हुए. टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पूर्व झामुमो के नेताओं ने पदयात्रा कर सरायकेला गोप बंधु चौक से टाउन हॉल पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार अभिनंदन किया.
इस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदिवासी के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई हैं. 60 साल पेंशन की उम्र को महिलाओं के लिए 50 साल किया. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में 21 वर्ष की महिलाओं के बदले अब 18 वर्ष की बहनों को भी इसका लाभ मिल सकेगा. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकट परिस्थिति में भी कार्यकर्ताओं ने एकजुट का परिचय दिया है. जिससे निश्चित तौर पर यह चुनाव में बेहतर परिणाम लाएगा.
बांग्लादेशी घुसपैठिया का मुद्दा बीजेपी का राजनीतिक स्टंट: दीपक बिरुआ