रांची:कोल्हान टाइगर चंपाई सोरेन के बाद संथाल परगना की राजनीति में पैठ रखने वाले लोबिन हेंब्रम भी शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में असम के मुख्यमंत्री और विधानसभा सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा की उपस्थिति में पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने भाजपा की सदस्यता ले ली. वहीं लोबिन के भाजपा में शामिल होने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आत्मघाती कदम करार दिया है .वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं झामुमो के एक के बाद एक कई नेताओं के भाजपा में शामिल होने को शुभ संकेत बताते हुए कहा कि इसका असर आनेवाले विधानसभा चुनाव के परिणाम पर दिखेगा.
लोबिन ने उठाया आत्मघाती कदम-झामुमो
लोबिन हेंब्रम के भाजपा में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए झामुमो नेता मनोज पांडेय ने कहा कि जब भी परिवार का कोई सदस्य पार्टी छोड़कर दूसरी जगह जाता है तो दुख तो होता ही है, लेकिन इसका कोई असर राज्य की राजनीति पर नहीं पड़ेगा. झामुमो नेता ने कहा कि भाजपा में जाने वाले नेताओं की अब अपनी कोई पहचान नहीं रह गयी है. वह वहीं बोलेंगे जो उनके मुंह में डालकर कहवाया जाएगा. झामुमो नेता ने चंपाई और लोबिन हेंब्रम के भाजपा में शामिल होने को उनका आत्मघाती कदम बताया है.
वो राजनीति के कुएं में जा रहेः रामेश्वर उरांव
एक के बाद एक झामुमो नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया में राज्य के वित्त मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव ने कहा कि इससे ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है. जो लोग महागठबंधन को छोड़कर कहीं जा रहे हैं वे राजनीति के कुएं में ज रहे हैं और वह तालाब बनाने में लगे हैं.