हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा चुनाव में खेला, JJP प्रत्याशी बीजेपी में शामिल, बस 2 दिन बाद है वोटिंग - JJP CANDIDATE JOINS BJP - JJP CANDIDATE JOINS BJP

JJP Candidate Joins BJP: विधानसभा चुनाव में जेजेपी के साथ बड़ा खेल हो गया है. पानीपत ग्रामीण सीट से पार्टी प्रत्याशी पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गये. जेजेपी उम्मीदवार चुनाव से पहले ही बीजेपी छोड़कर जेजेपी में शामिल हुए था. पार्टी ने उसे टिकट भी दे दिया. लेकिन वोटिंग से 2 दिन पहले नेता जी ने घर वापसी कर ली.

JJP Candidate Joins BJP
सीएम नायब सैनी के साथ जेजेपी उम्मीदवार (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 2, 2024, 10:41 PM IST

पानीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए बस एक दिन बचा है. इस बीच दल बदल का सिलसिला भी जारी है. पानीपत में जेजेपी को तगड़ा झटका लगा है. पानीप ग्रामीण विधानसभा सीट से जेजेपी के प्रत्याशी रघुनाथ तंवर ने अपनी पार्टी को अलविदा कहकर बीजेपी में शामिल हो गये. हरियाणा चुनाव में महज 2 दिन बाकी है. 5 अक्टूबर को मतदान होगा.

जेजेपी उम्मीदवार बीजेपी में शामिल

जेजेपी प्रत्याशी रघुनाथ तंवर पहले बीजेपी में ही थे. लेकिन टिकट नहीं मिलने के चलते वो बागी हो गये थे और जेजेपी में शामिल हो गये थे. जेजेपी ने रघुनाथ को पानीपत ग्रामीण सीट से अपना उम्मीदवार भी बना दिया. नामांकन के बाद से वो लगातार प्रचार कर रहे थे लेकिन चुनाव प्रचार खत्म होने से महज एक दिन पहले उनका दिल फिर से बदल गया और बीजेपी में शामिल हो गये. उम्मीदवार के बीजेपी में शामिल होने से जेजेपी को तगड़ा झटका लगा है.

2019 में दूसरे नंबर पर थी जेजेपी

2019 विधानसभा चुनाव में पानीपत ग्रामीण सीट से जेजेपी ने देवेंदर कादियान को टिकट दिया था. वो चुनाव में 45 हजार 125 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे थे. जबकि बीजेपी के महिपाल ढांडा 67086 वोट के साथ विजयी हुए थे. जेजेपी उम्मीदवार को यहां मिले वोट चुनावी नतीजों पर फर्क डाल सकते हैं. अगर जेजेपी पिछली बार की तुलना में आधा वोट भी बीजेपी को दिलवा सके तो जीत पक्की हो जायेगी.

2019 में पानीपत ग्रामीण पर बीजेपी जीती थी

पानीपत ग्रामीण से बीजेपी के महिपाल ढांडा चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने सचिन कुंडू को टिकट दिया है. जननायक जनता पार्टी उम्मीदवार के बीजेपी में शामिल होने से महिपाल ढांडा को मजबूती मिलेगी. हलांकि महिपाल ढांडा मौजूदा विधायक हैं. 2019 में उन्होंने 21 हजार से ज्यादा वोट से जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में AAP प्रत्याशी ने बीजेपी को दिया समर्थन, 6 दिन बाद होगा चुनाव

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर की पत्नी, पूर्व जेलर, कैदी, खिलाड़ी, 'लेडी खली', ये हैं हरियाणा चुनाव के चर्चित उम्मीदवार

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में ये 25 सीटें करेंगी सत्ता का फैसला, उड़ी है कांग्रेस-BJP की नींद

ABOUT THE AUTHOR

...view details