ETV Bharat / state

हरियाणा में जल्द बन सकते हैं ये 3 नये जिले, नये साल पर हो सकती है घोषणा, सुनिए मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने क्या कहा - NEW DISTRICTS IN HARYANA

हरियाणा में जल्द ही नये जिले बनाने की घोषणा हो सकती है. प्रदेश में तीन नये जिले बनाने पर विचार चल रहा है.

NEW DISTRICTS IN HARYANA
हरियाणा में जल्द बन सकते हैं ये 3 नये जिले (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 13 hours ago

Updated : 12 hours ago

चंडीगढ़: हरियाणा में नए साल में नए जिले बन सकते हैं. इस बात के संकेत सरकार की ओर से गठित सब कमेटी के चेयरमैन कृष्ण लाल पंवार ने दिए हैं. उन्होंने बताया कि गोहाना, असंध और हांसी को जिला बनाने का प्रस्ताव आया है. एक बैठक हो चुकी है और दूसरी बैठक जल्द होने वाली है. पंवार ने कहा कि दूसरी बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा और प्रदेश को जल्द ही नए जिले मिल सकते हैं.

कमेटी में ये तीन लोग शामिल

इसके अलावा मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि कुछ नए उपमंडल भी बनाए जाएंगे. पंवार ने बताया कि डबवाली को जिला बनाने का प्रस्ताव अभी तक नहीं आया है, लेकिन वहां के विधायक आदित्य चौटाला का फोन आया था. पंवार ने कहा कि सब कमेटी में महिपाल ढांडा, विपुल गोयल और श्याम सिंह राणा भी शामिल हैं. कमेटी उन प्रस्तावों पर विचार करेगी जो उन्हें मिलेंगे.

हरियाणा में जल्द बन सकते हैं ये 3 नये जिले (वीडियो- ईटीवी भारत)

ईवीएम में गड़बड़ी पर पलटवार

इसके साथ ही कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की तरफ से कल रिपोर्ट में ईवीएम को लेकर उठाए गए सवाल पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार ने पलटवार किया. उन्होंने कांग्रेस को 2 मुहा सांप कहा जो दोनों तरफ से काटते हैं. कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि 37 सीट कांग्रेस की कैसे आई ? अधिकरियो की मिलीभगत के आरोप पर भी पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि कर्मचारियों यानि पोस्टल के वोट गिनने पर जलेबियां बनने लगी थी.

अंबेडकर पर बयान को लेकर हमला

इसके साथ ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर हो रही बवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर जो सियासत कांग्रेस कर रही है वो गलत है. जबकि उनके बयान के मायने वो नहीं थे जो कांग्रेस बताना चाह रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बनेंगे नए जिले, उदयभान की जारी लिस्ट पर रोक, चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में हाथापाई

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नायब सिंह सैनी बनाएंगे नए जिले और तहसील, जानिए लिस्ट में कौन से शहरों का नाम

ये भी पढ़ें : सातवें आसमान पर पहुंचा "गब्बर" का गुस्सा, बोले- तमाशा बना रखा है, अफसर सस्पेंड, देखिए पूरा वीडियो

चंडीगढ़: हरियाणा में नए साल में नए जिले बन सकते हैं. इस बात के संकेत सरकार की ओर से गठित सब कमेटी के चेयरमैन कृष्ण लाल पंवार ने दिए हैं. उन्होंने बताया कि गोहाना, असंध और हांसी को जिला बनाने का प्रस्ताव आया है. एक बैठक हो चुकी है और दूसरी बैठक जल्द होने वाली है. पंवार ने कहा कि दूसरी बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा और प्रदेश को जल्द ही नए जिले मिल सकते हैं.

कमेटी में ये तीन लोग शामिल

इसके अलावा मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि कुछ नए उपमंडल भी बनाए जाएंगे. पंवार ने बताया कि डबवाली को जिला बनाने का प्रस्ताव अभी तक नहीं आया है, लेकिन वहां के विधायक आदित्य चौटाला का फोन आया था. पंवार ने कहा कि सब कमेटी में महिपाल ढांडा, विपुल गोयल और श्याम सिंह राणा भी शामिल हैं. कमेटी उन प्रस्तावों पर विचार करेगी जो उन्हें मिलेंगे.

हरियाणा में जल्द बन सकते हैं ये 3 नये जिले (वीडियो- ईटीवी भारत)

ईवीएम में गड़बड़ी पर पलटवार

इसके साथ ही कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की तरफ से कल रिपोर्ट में ईवीएम को लेकर उठाए गए सवाल पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार ने पलटवार किया. उन्होंने कांग्रेस को 2 मुहा सांप कहा जो दोनों तरफ से काटते हैं. कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि 37 सीट कांग्रेस की कैसे आई ? अधिकरियो की मिलीभगत के आरोप पर भी पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि कर्मचारियों यानि पोस्टल के वोट गिनने पर जलेबियां बनने लगी थी.

अंबेडकर पर बयान को लेकर हमला

इसके साथ ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर हो रही बवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर जो सियासत कांग्रेस कर रही है वो गलत है. जबकि उनके बयान के मायने वो नहीं थे जो कांग्रेस बताना चाह रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बनेंगे नए जिले, उदयभान की जारी लिस्ट पर रोक, चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में हाथापाई

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नायब सिंह सैनी बनाएंगे नए जिले और तहसील, जानिए लिस्ट में कौन से शहरों का नाम

ये भी पढ़ें : सातवें आसमान पर पहुंचा "गब्बर" का गुस्सा, बोले- तमाशा बना रखा है, अफसर सस्पेंड, देखिए पूरा वीडियो

Last Updated : 12 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.