चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस में अंदरूनी गुटबाज़ी किसी से छुपी नहीं है. अब एक बार फिर से कांग्रेस की गुटबाज़ी खुलकर सबके सामने आ गई है. दरअसल हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान को ज़ोरदार झटका दे डाला है.
उदयभान को दीपक बाबरिया का झटका : हरियाणा कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है. प्रदेश कांग्रेस की गुटबाजी अकसर सुर्खियों में रहती है. वहीं पार्टी के प्रभारी को लेकर भी बयानबाजी हुड्डा गुट और दूसरे गुट की तरफ से होती रहती है. वहीं इस सबके बीच एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया आमने-सामने आ गए हैं. कुछ दिनों पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने जिला प्रभारियों की सूची जारी की थी, जिसमें कुमारी सैलजा गुट का कोई भी नेता शामिल नहीं था. अब उदयभान की इस सूची पर दीपक बाबरिया की टेढ़ी नजर पड़ गई है. दीपक बाबरिया ने पत्र जारी कर उदयभान को ज़ोर का झटका देते हुए जिला प्रभारियों की नियुक्ति पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.
दीपक बाबरिया ने क्या लिखा ? : दीपक बाबरिया ने पत्र में लिखा है कि "आप सभी हरियाणा कांग्रेस के नेतागण एवं सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जाता है कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की ओर से 18 दिसंबर 2024 को प्रकाशित जिला प्रभारियों की सूची को अगले आदेश तक फ़िलहाल लंबित कर दिया गया है और अगली विविदा तक इसका अम्लीकरण स्थगित रहेगा".
कांग्रेस की गुटबाज़ी आई सामने : आपको बता दें कि 18 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष की ओर से जारी की गई नए प्रभारियों की लिस्ट में 6 विधायक, 12 पूर्व विधायक और 2 पूर्व मंत्री शामिल थे. हालांकि इस लिस्ट में जहां शैलजा गुट के किसी नेता का नाम शामिल नहीं किया गया था, वहीं ये भी कहा जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह का लिस्ट में नाम नहीं है, जिस पर आपत्ति जताई गई थी. जो भी हो, कुल मिलाकर कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाज़ी एक बार फिर सबके सामने आ चुकी है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर बुरी तरह से भड़के, बोले - मनु को ओलंपिक खिलाकर गलती की, IAS/IPS होती तो ज्यादा अच्छा होता
ये भी पढ़ें : चरम पर "गब्बर" का गुस्सा, बोले- तू होता कौन है FIR से रोकने वाला, DGP को फोन घुमाकर SHO सस्पेंड