चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने संगठन नवनिर्माण के तहत 50 पदाधिकारियों की नियुक्तियां की है. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा सहित अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श करके 9 हलका प्रभारी, 19 हलका अध्यक्ष और 22 जिला प्रवक्ताओं की नियुक्तियों की सूची जारी की.
जेजेपी में संगठन विस्तार: जेजेपी ने अंबाला सिटी में बलकार कंगवाल, कालका में राय सिंह प्यारेवाला और मुलाना में रविंद्र ओजला को हलका प्रभारी बनाया है. अंबाला कैंट में अवतार सिंह करधान, उचाना में शमशेर नगूरा, फरीदाबाद में कुलबीर मलिक, बड़खल में सुदेश ग्रोवर, बल्लभगढ़ में सरोज सिंह अधाना, फरीदाबाद एनआईटी में हाजी करामत अली और तिगांव में उमेश भाट्टी को हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. रतिया में अजय संधु बिराबदी, बहादुरगढ़ में संदीप अहलावत, बादली में कृष्ण सिलाना, कलायत में बलवान कोटड़ा, पूंडरी में राजू पाई और फिरोजपुर झिरका में फारुख खान हलका अध्यक्ष होंगे.
पदाधिकारियों की नियुक्तियां: पृथला में जगदीश उर्फ जग्गी मेंबर को हलका प्रभारी और राजेश रावत को हलका अध्यक्ष बनाया है. झज्जर में वीरभान उर्फ मंटू ठेकेदार को हलका प्रभारी और पवन शर्मा को हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. बेरी में मास्टर राजीव को हलका प्रभारी और सुनील दुजाना को हलका अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है. नरवाना में हलका प्रभारी के पद पर राजेंद्र नैन और हलका अध्यक्ष के पद पर सुरेंद्र गोयत होंगे. यमुनानगर में शैलेश त्यागी को प्रभारी और अमित खंडवा को हलका अध्यक्ष बनाया है. साढौरा में जोगिंद्र राणा हलका प्रभारी और संदीप संधू हलका अध्यक्ष होंगे.