हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी नेता की हत्या पर हंगामा, परिवार ने किया अंतिम संस्कार से इंकार, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, कल हांसी बंद - Jjp Leader Ravindra Saini Murder

JJP Leader Ravindra Saini Murder Case: हिसार में हीरो बाइक के शोरूम मालिक और जेजेपी नेता की हत्या मामले में वीरवार को व्यापारियों ने जमकर बवाल काटा. दूसरी तरफ परिजनों ने भी शव के अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यापारियों ने कल हांसी बंद का ऐलान किया है.

JJP Leader Ravindra Saini Murder Case
जेजेपी नेता की हत्या पर हंगामा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 11, 2024, 12:55 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 4:12 PM IST

जेजेपी नेता की हत्या पर हंगामा (Etv Bharat)

हिसार: हरियाणा के हिसार में हीरो बाइक के शोरूम मालिक और जेजेपी नेता की हत्या मामला तूल पकड़ रहा है. वीरवार को जेजेपी नेता रविंद्र सैनी के समर्थन में व्यापारी संगठन हिसार के नागरिक अस्पताल में इकट्ठा हुए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. व्यापारी नेता बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को मामले में सख्त एक्शन लेना होगा. हिसार जिले में लगातार गुंडागर्दी बढ़ रही है.

परिजनों ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग: कुछ दिन पहले हिसार में महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग की गई थी और हांसी में व्यापारी की और JJP नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं हांसी सर्व व्यापार मंडल के व्यापारियों और मृतक JJP नेता रविंद्र सैनी के परिजनों ने फैसला किया है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी. तब तक रविंद्र सैनी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

व्यापारियों ने किया हांसी बंद का ऐलान: इसके अलावा व्यापारियों ने शुक्रवार को हांसी बंद का फैसला किया है. व्यापारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि शुक्रवार सुबह तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो पूरा हांसी शहर बंद कर प्रदर्शन करेंगे. व्यापारियों ने कहा कि सरकार रविंद्र सैनी के परिजनों को तुरंत प्रभाव से एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दे. मृतक रविंद्र सैनी के परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाए.

ये भी पढ़ें- जेजेपी नेता की हत्या मामला: मृतक रविंद्र सैनी का सुरक्षाकर्मी सस्पेंड, सीएम बोले- कार्रवाई ऐसी करो कि अराधियों में डर पैदा हो - JJP Leader Ravindra Saini Murder

ये भी पढ़ें- हरियाणा के हिसार में खुलेआम धांय-धांय, मोटरसाइकिल शोरूम मालिक का मर्डर, CCTV में भागते दिखे हमलावर - Murder in Hisar of Haryana

Last Updated : Jul 11, 2024, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details