चंडीगढ़: हरियाणा में एक सीट पर राज्यसभा चुनाव होना है. जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोड़ तोड़ के समीकरण को साधने में जुटी हैं. इस बीच जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बड़ा ऐलान किया है. दुष्यंत चौटाला ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है, लेकिन उन्होंने इसके लिए एक शर्त भी रखी है. दुष्यंत चौटाला ने ये भी साफ किया अब वो किसी भी कीमत पर बीजेपी का साथ नहीं देंगे.
राज्यसभा चुनाव में जेजेपी का कांग्रेस को सशर्त समर्थन: चंडीगढ़ में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा "अगर कांग्रेस हरियाणा के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति, कॉमनवेल्थ खिलाड़ी, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को संयुक्त उम्मीदवार बनाए, तो हम समर्थन देने को तैयार हैं." दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आगे अब बीजेपी के साथ जाने का कोई औचित्य नहीं बनता. क्योंकि भाजपा के साथ जाने से हमें बहुत नुकसान हुआ है.
'बीजेपी के साथ गठबंधन से हमें हुआ नुकसान': दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी से गठबंधन से हमें नुकसान हुआ है. किसान आंदोलन का जो गुस्सा है. वो जनता ने निकाला है. गेहूं के साथ घुन भी पिसता है. उन्होंने कहा कि मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं कि आने वाले समय में हम बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. भविष्य में किसके साथ गठबंधन होगा. ये अभी नहीं कह सकता.
अब विधानसभा चुनाव की तैयारी: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी की जिला स्तरीय बैठकें 5 जुलाई से शुरू होगी. इसमें लोकसभा चुनाव के नतीजों पर मंथन किया जाएगा और विधानसभा चुनाव पर फोकस किया जाएगा. डॉक्टर अजय चौटाला हर जिले में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को हराओ और जिताओ ही मुद्दा रहा, लेकिन विधानसभा चुनाव में मुद्दे और नतीजे बिल्कुल अलग होंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पास 100 दिन बाकी है, सभी कार्यकर्ता मैदान में उतरेंगे और मजबूती के साथ जेजेपी की सरकार बनाने का काम करेंगे.