JJP उम्मीदवार राहुल फाजिलपुरिया ने गुड़गांव सीट से किया नामांकन, दिग्विजय चौटाला बोले- राजशाही खत्म करेंगे - Rahul Fazilpuria Filed Nomination - RAHUL FAZILPURIA FILED NOMINATION
Rahul Fazilpuria Filed Nomination: गुड़गांव लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इस मौके पर जेजेपी के महासचिव दिग्विजय चौटाला भी मौजुद रहे.
JJP उम्मीदवार राहुल फाजिलपुरिया ने गुड़गांव सीट से किया नामांकन
गुरुग्राम: जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के गुड़गांव सीट से लोकसभा उम्मीदवार राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया ने अपना नामांकन कर दिया है. बुधवार को गुरुग्राम जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचकर उन्होंने अपना नामांकन फाइल किया. इस मौके पर उनके साथ जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्गिवजय सिंह चौटाला भी मौजूद रहे. वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जनसभा और एक रोड शो में शिरकत की.
जनसभा को संबोधित करते हुए जेजेपी प्रत्याशी राहुल यादव फाजिलपुरिया ने कहा कि वह 5 साल की राजनीति नहीं बल्कि जिंदगी भर सेवा करने के लिए आए हैं. उन्होंने बीजेपी के प्रतयाशी राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधते हुए कहा की वह सिर्फ लोगों को गुमराह करते हैं. गुरुग्राम में सरकारी अस्पताल पिछले 10 सालों में नहीं बना जबकि भाजपा का ऑफिस 1 साल में बनकर तैयार हो गया. यहां मुकाबला काम को लेकर है.
इस मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजनीति मे युवाओं की आवश्यकता है. युवा ही प्रदेश और देश का विकास कर सकता है. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी राज बब्बर पर निशाना साधते हुए कहा कि राज बब्बर अब ओल्ड टेप हो चुके हैं. वो ना तो गुरुग्राम के लोगों की समस्या को जानते हैं और ना ही समझते हैं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राहुल फाजिलपुरिया आपके बीच में रहकर विकास कार्य करेंगे तो लोगों की समस्याओं का भी समाधान करेंगे.
जेजेपी महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि गुड़गांव सीट पर जेजेपी प्रत्याशी बड़ें अंतर से जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत पर अप्रत्यक्ष निशाना साधते हुए कहा कि जनता लंबे समय से चली आ रही राजशाही को खत्म करेगी. जिनके दरवाजे आम लोगों के लिए हमेशा बंद रहे हैं, अब वो यहां से कभी नहीं जीतेंगे.
गुड़गांव लोकसभा सीट पर बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री पिछले तीन बार से लगातार सांसद बन रहे राव इंद्रजीत सिंह को टिकट दिया. जबकि कांग्रेस ने फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद राज बब्बर को उतारा है. वहीं जेजेपी से सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया मैदान में हैं. फाजिलपुरिया हरियाणा और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर हैं.