हरियाणा

haryana

JJP-ASP गठबंधन ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, रानियां से निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत चौटाला को समर्थन करेगी जेजेपी - Haryana Assembly Election 2024

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 11, 2024, 12:34 PM IST

Haryana Assembly Election 2024: विधानसभा चुनाव को लेकर जेजेपी एएसपी गठबंधन ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है. इस लिस्ट में जेजेपी के 15 और एएसपी के तीन उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. बड़ी बात ये है कि जेजेपी रानियां विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत चौटाला का समर्थन करेगी.

JJP ASP Alliance Candidates
JJP ASP Alliance Candidates (Etv Bharat)

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर JJP-ASP गठबंधन ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है. इस सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसमें खास बात ये है कि रानियां विधानसभा सीट से पार्टी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. इस सीट पर पार्टी निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत चौटाला का समर्थन करेगी. इसके अलावा जेजेपी ने रादौर सीट से उम्मीदवार बदला है. जेजेपी उम्मीदवार की जगह इस सीट पर एएसपी उम्मीदवार मंदीप टोपरा चुनाव लड़ेंगे.

जेजेपी एएसपी गठबंधन ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट: 90 विधानसभा सीट के लिए जेजेपी एएसपी गठबंधन ने अभी तक 48 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. जिसमें जेजेपी ने 39 और एएसपी ने 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. बता दें कि जेजेपी 70 और एएसपी 20 सीटों पर गठबंधन के तहत हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. अभी जेजेपी के 31 और एएसपी पार्टी के 11 उम्मीदवार घोषित होना बाकी हैं.

जेजेपी के 15 और एएसपी के तीन उम्मीदवार: जेजेपी-एएसपी गठबंधन उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में जेजेपी के 15 और एएसपी के तीन उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. जेजेपी उम्मीदवारों में यमुनानगर से इंतजार अली गुर्जर, थानेसर से सूर्य प्रताप सिंह राठौड़, इंद्री से कुलदीप मदान, पानीपत ग्रामीण से रघुनाथ कश्यप, टोहाना से हवा सिंह खोबड़ा, रतिया से रमेश कुमार ओड, कालांवाली से गुरजंट तिगड़ी पार्षद शामिल हैं.

रानियां से रणजीत चौटाला का समर्थन करेगी जेजेपी: इसके अलावा आदमपुर से कृष्ण गंगवा, हिसार से रवि आहुजा, रोहतक से जितेंद्र बल्हारा, कलानौर से महेंद्र सुडाना, बादली से कृष्ण सिलाना, झज्जर से नसीब सोनू वाल्मीकि, हथीन से रविंद्र सहरावत, फरीदाबाद एनआईटी से हाजी करामत अली शामिल हैं. इसके अलावा एएसपी उम्मीदवारों में रादौर से मंदीप टोपरा, रेवाड़ी से मोती यादव और फरीदाबाद से निशा वाल्मीकि शामिल हैं. जेजेपी रानियां से निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत चौटाला का समर्थन करेगी.

ये भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, अभी तक 40 विधानसभा सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी - Aam Aadmi Party Candidates List

ये भी पढ़ें- क्या सीएम नायब सैनी को है भितरघात का खतरा? जानें पवन सैनी को नारायणगढ़ विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की वजह - Pawan Saini Bjp Candidate

ABOUT THE AUTHOR

...view details