दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुनक नहर टूटी! दिल्ली के बवाना में बाढ़ जैसे हालात, कमर तक पानी में फंसे लोग, देखें वीडियो - MUNAK CANAL BREACHES - MUNAK CANAL BREACHES

DELHI'S BAWANA FLOODED: दिल्ली के बवान में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं यहां मुनक नहर की दीवार टूटने से कई इलाकों में पानी भर गया है, बवाना-जेजे कॉलोनी जैसे इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. लोगों को कमर तक पानी में चलकर आना-जाना करना पड़ रहा है. लोगों के घरों में भी पानी घुस आया है.

दिल्ली के बवाना में बाढ़ जैसे हालात
दिल्ली के बवाना में बाढ़ जैसे हालात (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 11, 2024, 1:19 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 4:28 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में मुनक नहर बैराज टूटने से उत्तरी दिल्ली के बवाना में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं यहां जेजे कॉलोनी में कमर तक पानी भर आया है. जिससे कई घरों को काफी नुकसान हुआ है.

दिल्ली में पानी की आपूर्ति करने वाली मुनक नहर टूटने से दिल्ली की बवाना जे जे कॉलोनी में जल भराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए है जिसकी वजह से आसपास के लोगों को काफी मुसीबत हो रही है. पूरे इलाके में पानी भर गया जिसकी वजह से पूरा जनजीवन अस्त हो गया. तस्वीर देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कॉलोनी के लोग किस कदर परेशान हो रहे हैं. वही नहर टूटने के कारण दिल्ली के कई इलाको में पानी की सप्लाई की किल्लत भी हो सकती है.

हालांकि, प्रशासन की तमाम एजेंसियां युद्धस्तर पर नहर को सही करने के प्रयास में जुटी हुई है. वहींस कालोनी वासियों के मुताबिक इन लोगों के लिए खाने पीने तक की कोई सुविधा प्रशासन की ओर से नही करवाई गई है. जैसे ही जलभराव की सूचना दिल्ली सरकार और अधिकारियों को लगी तुरंत राहत बचाव के निर्देश दिए गए हैं.

स्थानीय लोगों के मुताबिक रात करीब 12 बजे नहर टूटी है जिसके बाद J, K, L, M सभी ब्लॉकों में पानी भर गया है. लोग कमर तक पानी में चलने को मजबूर है पूरे रियाईशी इलाके में पानी भरने से यहां जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है. लोगों का आरोप है कि बाढ़ जैसे हालातों में उनके रहने, खाने और बच्चों के दूध तक की कोई व्यवस्था प्रशासन की ओर से नहीं की गई. बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाए. स्थानीय नेता आए और देखकर चले गए.

बवाना में मुनक नहर के दौरे के बाद बोलीं मंत्री आतिशी...

"कल रात 12 बजे से 2 बजे के बीच तटबंध में दरार आ गई, जिससे पानी आसपास के इलाकों में घुस गया. इस नहर का रखरखाव हरियाणा सिंचाई विभाग करता है, उनकी टीम यहां है. दिल्ली जल बोर्ड की टीम यहां है. मरम्मत का काम चल रहा है. अगले कुछ घंटों में मरम्मत का काम पूरा हो जाएगा. कल सुबह से नहर में पानी आना शुरू हो जाएगा. 3-4 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रभावित हैं, उत्पादन कम हो गया है. द्वारका इलाके में कल शाम तक सामान्य पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी. यह जानने के लिए जांच की जरूरत है कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई."

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया मुआयनाःदिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने WHO बिल्डिंग के पास ITO में ड्रेन नंबर 12 पर बने बैराज का निरीक्षण किया, उन्होंने इस मौके पर अधिकारियों को बारिश और यमुना का जलस्तर बढ़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए जरूरी सतर्कता बरतने को कहा है. वहीं बवाना में जलभराव पर उन्होंने कहा कि मौके पर दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी मौजूद हैं.

उन्होंने कहा कि बाढ़ नियंत्रण विभाग को जल बोर्ड की मदद करने को कहा गया है. बता दें, बवाना में अभी भी बाढ़जैसे हालात बने हुए हैं और लोगों को बाहर निकाला जा रहा है लेकिन घरों के अंदर पानी भरने की वजह से लोगों का भारी नुकसान भी हुआ है.

Last Updated : Jul 11, 2024, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details