नई दिल्ली: राजधानी में मुनक नहर बैराज टूटने से उत्तरी दिल्ली के बवाना में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं यहां जेजे कॉलोनी में कमर तक पानी भर आया है. जिससे कई घरों को काफी नुकसान हुआ है.
दिल्ली में पानी की आपूर्ति करने वाली मुनक नहर टूटने से दिल्ली की बवाना जे जे कॉलोनी में जल भराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए है जिसकी वजह से आसपास के लोगों को काफी मुसीबत हो रही है. पूरे इलाके में पानी भर गया जिसकी वजह से पूरा जनजीवन अस्त हो गया. तस्वीर देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कॉलोनी के लोग किस कदर परेशान हो रहे हैं. वही नहर टूटने के कारण दिल्ली के कई इलाको में पानी की सप्लाई की किल्लत भी हो सकती है.
हालांकि, प्रशासन की तमाम एजेंसियां युद्धस्तर पर नहर को सही करने के प्रयास में जुटी हुई है. वहींस कालोनी वासियों के मुताबिक इन लोगों के लिए खाने पीने तक की कोई सुविधा प्रशासन की ओर से नही करवाई गई है. जैसे ही जलभराव की सूचना दिल्ली सरकार और अधिकारियों को लगी तुरंत राहत बचाव के निर्देश दिए गए हैं.
स्थानीय लोगों के मुताबिक रात करीब 12 बजे नहर टूटी है जिसके बाद J, K, L, M सभी ब्लॉकों में पानी भर गया है. लोग कमर तक पानी में चलने को मजबूर है पूरे रियाईशी इलाके में पानी भरने से यहां जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है. लोगों का आरोप है कि बाढ़ जैसे हालातों में उनके रहने, खाने और बच्चों के दूध तक की कोई व्यवस्था प्रशासन की ओर से नहीं की गई. बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाए. स्थानीय नेता आए और देखकर चले गए.