मंडला: मध्य प्रदेश के आदिवासी इलाके मंडला में एक ट्रेनी आईएएस पर कांग्रेस विधायक की मां और बहू का धक्का का आरोप लगा है. जिसके बाद इस मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है. मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मंडला पहुंचे. यहां उन्होंने एसडीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर प्रशासन से बात की. जिस पर कलेक्टर ने 24 घंटें के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस दौरान जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार पर जमकर निशाना साधा.
जीतू पटवारी का मोहन सरकार पर निशाना
मंडला पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा मंडला में लगातार आदिवासियों पर अत्याचार और अनाचार हो रहा है. मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार का जो चरित्र है, जिसमें संविधान की अवहेलना होती है, आदिवासी, दलित और आरक्षित होना, यहां गुनाह हो गया है. जीतू पटवारी ने कहा मंडला में आदिवासी बहनों से बलात्कार होता है, बेटियां यहां से सबसे ज्यादा गायब होती हैं. जिस तरह से एक प्रशासनिक अधिकारी घर में घुसकर जो हठधर्मिता की, यह एक तरह से इनके चेहरे को बताता है."
मंडला पहुंचे जीतू पटवारी का बयान (ETV Bharat) कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन
जीतू पटवारीने कहा कि लोकतंत्र में हम सकारात्मक विपक्ष हैं. हमने प्रशासन से कहा कि गलती हुई और उन्होंने स्वीकार भी किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमने कलेक्टर से कहा कि आपकी रूल बुक या नियम के मुताबिक जो कार्रवाई होती है, वह करें. उन्होंने 24 घंटे के अंदर निर्णय लेकर बताने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया तो हम दोबारा मंडला आएंगे और आंदोलन की भूमिका बनाएंगे."
ट्रेनी IAS पर गंभीर आरोप
बता दें दो दिन पहले मंडला के घुघरी में एसडीएम पद पर पदस्थ ट्रेनी आईएएस आकिब खान ने दौरे के दौरान जेसीबी मशीन सो मिट्टी का अवैध खनन होते देखा था. जहां एसडीएम को देखते ही जेसीबी चालक मौके से भागा और बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा के घर में जा घुसा. वहीं चालक का पीछा करते हुए एसडीएम भी घर में घुस गए. जिसके बाद कांग्रेस विधायक नारायण पट्टा ने ट्रेनी आईएएस पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका आरोप था कि ट्रेनी आईएएस ने हमारे घर में घुसकर चालक से मारपीट की और बीच-बचाव करने आई मेरी मां और बहू से भी धक्का मुक्की की.
जीतू पटवारी ने कलेक्ट्रेट के बाहर से जनता को संबोधित किया (ETV Bharat) माफी मंगवाने के बाद ट्रेनी IAS को जाने दिया
वहीं घटना की जानकारी मिलते हुई गांव के लोग इकठ्ठे हो गए और अधिकारी को चारों तरफ से घेर लिया था. वहीं इस बात की जानकारी जब घुघरी पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची और एसडीएम को मौके से लेकर जाने का प्रयास करने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने पहले माफी मांगने की बात कही. माफी मांगने के बाद ग्रामीणों ने ट्रेनी आईएएस को जाने दिया. बता दें विधायक ने इस मामले की शिकायत घुघरी थाने में दर्ज कराई है.