सागर: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी सोमवार को सागर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने सिविल लाइन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला और सागर में लगातार हो रहे दलितों अत्याचार को लेकर भी विरोध जताया. वहीं स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों को लेकर जीतू पटवारी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि 'जिस सागर की पहचान कभी डॉ हरि सिंह गौर और लाखा बंजारा झील के कारण होती थी. उसकी पहचान भ्रष्टाचार और दलित अत्याचार के कारण हो रही है. सागर में बदलापुर की राजनीति चल रही है.' इस दौरान कांग्रेस ने जिला कलेक्टर कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन किया और कांग्रेसियों को तीतर-भीतर करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का प्रयोग करना पड़ा.
दलित अत्याचार में सागर प्रदेश की राजधानी
दलित अत्याचार और स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि 'पहले सागर की पहचान डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, लाखा बंजारा झील, चिरोंजी की बर्फी, गुजराती नमकीन से होती थी. अब सागर की पहचान यहां के माफिया राज, भ्रष्टाचार, राजनीतिक दबंगई, दलितों पर अत्याचार से होती है. दलित अत्याचार की देश की राजधानी मध्य प्रदेश है, तो मध्य प्रदेश दलित अत्याचार की राजधानी सागर है. उन्होंने बरोदिया नौनागिर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हमने लोकतांत्रिक तरीके से बात करना चाही, लेकिन सुनी नहीं गयी.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करना, उनके घर गिराना, कांग्रेसियों पर झूठे केस बनाना और जेल में डालना. ये बदलापुर की सरकार और बीजेपी के नेता बन गए है. मैं मुख्यमंत्री की विधानसभा में 16 तारीख को जाऊंगा और इन घटनाओं के खिलाफ बिगुल बजाऊंगा. जो भी नेता हमारे कार्यकर्ताओं पर अत्याचार करेगा, हम उसी का घर घेरेंगे.'
बदलापुर के कप्तान अपनी सोच बदले
वहीं जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और मौजूदा मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर निशाना साधते हुए कहा कि 'सागर में बदलापुर की टीम के कप्तान भूपेंद्र सिंह हैं. जो अब मंत्री नहीं रहे और गोविंद सिंह राजपूत हैं, जो अभी मंत्री हैं. इनको मैं चेताना चाहता हूं कि वह अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव लाएं. वहीं उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो भी हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करेगा और परेशान करेगा. उसके खिलाफ हम न्यायालय से कार्रवाई करवाएंगे और एफआईआर दर्ज कराएंगे.'