बेतिया: पूर्व मुखिया व ठेकेदार जितेंद्र सिंह हत्याकांडमें मृतक की पत्नी सीमा सिंह की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि सीमा सिंह की शिकायत पर अभिषेक राय समेत सात को नामजद किया गया है.
जितेंद्र सिंह हत्याकांड में केस दर्ज:मृतक जितेंद्र सिंह की पत्नी सीमा सिंह के बयान पर पुलिस ने अभिषेक राय समेत सात लोगों पर केस दर्ज किया गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज कर कांड का अनुसंधान तेज कर दिया गया है. नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पांच अगस्त को हुई थी हत्या:सीमा सिंह ने पुलिस को दिये गये बयान में बताया कि 5 अगस्त को उनके पति जितेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वे देवनगर स्थित घर से अपने दोस्त कामेश्वर पांडेय के कृश्च्यन क्वार्टर स्थित घर गये थे. वहां से लौट रहे थे तभी रात नौ बजे बेतिया रेलवे स्टेशन के पास घात लगाये अभिषेक राय, आशुतोष राय, भवानी सिंह, कमलेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ केपी, अमित तिवारी उर्फ बाबा, विकास ठाकुर, संदीप पटेल ने मिलकर उनके पति के ऊपर फायरिंग कर दी.
अभिषेक राय से पुराना विवाद था:उन्होंने बताया कि ताबड़तोड़ फायरिंग में उनके पति जितेंद्र सिंह की मौत हो गयी. उन्होंने बताया है कि उनके पति जितेंद्र सिंह का अभिषेक राय से पुराना विवाद चलते आ रहा है. वर्ष 2002 में एक केश में उनके पति गवाह थे. जिसमें अभिषेक राय के भाई आलिंद राय अभियुक्त थे.