पटना: बिहार नवगठित मंत्रिमंडल के मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा हो गया. पांच विभागों की जिम्मेवारी भाजपा कोटे के मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार को दी गई है. विभाग के बंटवारा होने के बाद डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले से ही बिहार के विकास को लेकर काम करते रहे हैं. इस बार हम लोगों को फिर से मौका मिला है. निश्चित तौर पर बिहार का विकास होगा.
मना लेंगे जीतन राम मांझी कोः प्रेम कुमार से जब सवाल किया गया कि अभी पूर्ण रूप से मंत्रिमंडल का विस्तार भी नहीं हुआ है और आपके सहयोगी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी नाराज चल रहे हैं. एक और मंत्री पद की डिमांड कर रहे हैं. तो उन्होंने कहा कि अखबारों में भी हमने यह खबर देखी है. बहुत दिनों से हम लोग मांझी जी के साथ हैं, इससे पहले भी वह हमारे सहयोगी रह चुके हैं. तो ऐसी कोई बात नहीं है. हम लोग उनसे बात करेंगे. जहां तक बिहार के विकास की बात है तो इन सब मुद्दे को देखकर हमें लगता है कि वह हमारी बातों को मानेंगे.
"मांझी जी भी चाहते हैं कि बिहार आगे बढ़े. बिहार की जनता को सरकारी योजनाओं का फायदा मिले, इसीलिए ऐसी कोई बात नहीं है. हम लोग मांझी जी से बात करेंगे और सब कुछ ठीक हो जाएगा. कहीं से भी कोई दिक्कत बिहार के एनडीए गठबंधन में नहीं होने वाला है."- प्रेम कुमार, मंत्री, बिहार सरकार