दिल्ली:बिहार के गया लोकसभा संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसदजीतन राम मांझी ने नरेंद्र मोदी को भारत ही नहीं बल्कि विश्व का प्रसिद्ध नेता बताया है. मांझी ने कहा कि हमें बहुत लंबी बात नहीं कहनी है. मैं मेरी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एनडीए के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी जी के नाम का समर्थन करता हूं. दिल्ली में संसद भवन में एनडीए की बैठक में तमाम घटक दलों ने नरेंद्र मोदी को सहमति दे दी है.
मांझी ने दिया नरेंद्र मोदी को समर्थन: इस दौरान जीतन राम मांझी ने नरेंद्र मोदी के नाम को अनुमोदन करते हुए कहा कि सभी एनडीए के साथी गण खासकर नवनिर्वाचित हमारे सांसदों को हम अपने दिल की गहराइयों से सुंदर भविष्य के लिए बधाई देते हैं, शुभकामना देते हैं. उनके बहुत-बहुत सुंदर भविष्य की कामना करते हैं. हम बहुत लंबी बात नहीं कहेंगे, सभी साथियों ने अपनी-अपनी बात कह दी है. मैं मेरी पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्यूलर की तरफ से एनडीए संसदीय दल के नेता पद पर नरेंद्र मोदी जी के नाम का समर्थन करता हूं.