बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लालू यादव ने मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाए जाने का किया था विरोध'- RJD पर जीतन राम मांझी का तीखा हमला - JITAN RAM MANJHI

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू यादव पर मनमोहन सिंह का विरोध करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरजेडी प्रमुख और तेजस्वी पर निशाना साधा.

lalu yadav manmohan singh
लालू यादव-मन मोहन सिंह. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2024, 9:56 PM IST

गया: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज 28 दिसंबर को पंचतत्व में विलीन हो गये. अब मन मोहन सिंह का स्मारक कहां बनेगा इस पर राजनीति गरमायी हुई है. लालू यादव ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गया स्थित अपने आवास पर लालू यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाए जाने का लालू प्रसाद यादव ने ही विरोध किया था.

मनमोहन सिंह का सम्मान नहीं करते थे लालूः जीतन राम मांझी ने मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वे हर तरह से चेतनशील व्यक्ति थे. जब भारत मंदी के दौर से गुजर रहा था तब मनमोहन सिंह ने अपनी आर्थिक पॉलिसी से उभारा था. उनके निधन से हम सब दुःखी हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या लालू यादव उनके बारे में नहीं जानते थे कि वह कितने बड़े विद्वान थे. मांझी ने कहा कि लालू यादव ने मनमोहन सिंह का नाम मोनिया बाबा नाम रखा था.

जीतन राम मांझी. (ETV Bharat)

लालू यादव ने भाजपा पर साधा था निशाना: पटना में अटल बिहारी बाजपेयी जंयती समारोह में गायिक देवी 'रघुपति राघव राजा राम...ईश्वर अल्लाह तेरो नाम' भजन गा रही थी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख आयोजकों ने देवी को माफी मांगने की सलाह दी और गायिका ने माफी मांगी. इसे लेकर लालू यादव ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जय सियाराम, जय सीताराम के नाम से भाजपा को नफरत है.

"लालू प्रसाद यादव उटपटांग बयानों के लिए प्रसिद्ध हैं. उनकी ऊटपटांग भाषा को कुछ लोग समझते हैं, उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, हम लोग अच्छा कार्य कर रहे हैं, इनके पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह बयानबाजी करते हैं."- जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

महिलाओं के प्रति सम्मानः लालू प्रसाद यादव के बयान पर जीतन राम मांझी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अगर संघ और भाजपा या एनडीए में महिलाओं के विरोध होने की बात होती तो आज एनडीए की सरकार में महिलाओं के उत्थान और उन को आगे बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं केंद्र और राज्य सरकार की नहीं होतीं. पूरा एनडीए महिलाओं का सम्मान करता है. प्रधानमंत्री या नीतीश कुमार या एनडीए के लोग महिलाओं के प्रति पूरा सम्मान रखते हैं.

बीपीएससी पीटी रद्द नहीं करने का समर्थनः बीपीएससी पीटी रद्द करने की अभ्यर्थियों की मांग पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि 912 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई थी, उसमें 911 केंद्रों की परीक्षा शांतिपूर्वक हुई. वहां किसी प्रकार का कोई हंगामा नहीं हुआ. मात्र एक केंद्र के लिए जो इतनी बातें हो रही है, वह बेबुनियाद है. ऐसे में तो कल 911 केंद्रों के अभ्यर्थी बोल सकते हैं हमारा क्या कसूर है कि हमारी परीक्षा को रद्द कर दी गई.

लार्जेस्ट इंटरेस्ट में काम करती है सरकारः केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार लार्जेस्ट इंटरेस्ट में काम करती है. हम समझते हैं 911 केंद्रों के बच्चों के भविष्य को देखते हुए बीपीएससी का निर्णय सही है. एक केंद्र के लिए पूरी परीक्षा रद्द करना उचित नहीं है. एक केंद्र के लिए फिर से परीक्षा की व्यवस्था की गई है तो फिर वह चिंतित क्यों हैं. उन्हें फिर से परीक्षा देनी चाहिए, परीक्षा देकर के पास हों,रिजल्ट भी एक तरह से होगा तो फिर रद्द करने की बात कहां से आती है.

पिता की तरह डींग हांकते हैं तेजस्वी: केंद्रीय मंत्री ने तेजस्वी यादव पर तंज करते हुए कहा कि वह भी पिता की तरह ही डींग हांकते हैं. जब वह सरकार में थे कोई योजना ऐसी जो उन्होंने लागू की हो वह बता दें. सिर्फ कहते हैं कि हमने इतनी नौकरी दी लेकिन योजनाओं के बारे में पूछा जाए तो कुछ नहीं बोलेंगे. अब जब देख रहे हैं कि उनकी स्थिति गड़बड़ा रही है तो लोक लुभावने घोषणा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार में सीता मैया और महात्मा गांधी का अपमान हो रहा और सीएम चुप्पी साधे हैं', तेजस्वी का नीतीश पर तंज - TEJASHWI YADAV

ABOUT THE AUTHOR

...view details