गया:गया संसदीय सीट से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने कहा है कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलना सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि देर से ही सही लेकिन कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देना एक सही निर्णय है. कुछ तथाकथित लोग भाजपा को बैकवर्ड विरोधी पार्टी कहते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्पूरी ठाकुर, चौधरी चरण सिंह एवं अन्य लोगों को भारत रत्न देकर यह साबित कर दिया कि वे समाज के सभी लोगों को सम्मान देना चाहते हैं.
भारत रत्न सम्मान देकर पीएम खुद सम्मानित हुए हैं: उन्होंने कहा कि जिन महापुरुषों ने समाज के लिए काम किया है, उनलोगों को पीएम मोदी के द्वारा भारत रत्न सम्मान दिया जा रहा है. यह बड़े ही सम्मान की बात है. उन्होंने साबित कर दिया है कि वे समाज के सभी लोगों को सम्मान भाव देना चाहते हैं. गुदड़ी के लाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह साबित कर दिया कि वे दलित लोगों को भी साथ लेकर चलने का कार्य करते हैं. यह सम्मान कर्पूरी ठाकुर का नहीं बल्कि पूरे भारत देश के लोगों का सम्मान है. भारत रत्न सम्मान देकर प्रधानमंत्री खुद सम्मानित हुए हैं.
"कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलना सौभाग्य की बात है. देर से ही सही लेकिन कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देना एक सही निर्णय है. मोदी ने कर्पूरी ठाकुर, चौधरी चरण सिंह एवं अन्य लोगों को भारत रत्न देकर यह साबित कर दिया कि वे समाज के सभी लोगों को सम्मान देना चाहते हैं."-जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री