जींद:हरियाणा के जिला जींद में होलिका दहन के दूसरे दिन दुल्हंडी पर्व पर नहर में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. हादसे अलग-अलग जगहों पर हुए. दोस्तों के साथ हांसी ब्रांच तथा अंटा नहर में नहाने गए दो युवक पानी में डूब गए. हांसी ब्रांच नहर में डूबे युवक का शव निकाला गया है. जबकि अंटा नहर में डूबे युवक का कहीं कोई सुराग नहीं है. वहीं, हांसी ब्रांच नहर में एक युवती ने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन युवती को समय रहते सुरक्षित निकाला गया. मामले से संबंधित पुलिस थानों में जांच की जा रही है.
तीन को बचाया, एक की मौत: पहला हादसा अर्बन एस्टेट में हुआ. जहां चिराग (26) दुल्हंडी पर्व पर अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था. दोपहर तक खाने-पीने का दौर चला. जिसके बाद सेक्टर 8 के साथ हांसी ब्रांच नहर तक नहाने चले गए. नहर में उतरते ही चिराग व उसके तीन साथी पानी में डूबने लगे. इन सभी को पानी में तैरना नहीं आता था. लेकिन दूसरे दोस्त ने तीन युवकों को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. जब तक चिराग को नहर से निकाला जाता वह बेसुध हो चुका था. जिसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दो सप्ताह पहले हुई थी युवक की शादी: घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया. शहर के थाना अधिकारी जगदीश ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. चिराग अपने परिवार का इकलौता चिराग था और वह प्राइवेट नौकरी करता था. गत 12 मार्च 2024 को चिराग की करनाल की युवती से शादी हुई थी. चिराग की मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है.