हैदराबाद: कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' और रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स 'सिंघम अगेन' सिनेमाघरों में अपना चौथा हफ्ता पूरा करने के करीब हैं. 1 नवंबर को रिलीज हुई दोनों फिल्मों में से अजय देवगन स्टारर शुरुआती दिनों में कार्तिक की फिल्म से आगे थी, लेकिन बाद में रूह बाबा ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाई है और रोहित शेट्टी की फिल्म से आगे है.
अनीस बज्मी की निर्देशित 'भूल भुलैया 3' ने जहां दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है है, वहीं भारत में भी 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. अब फिल्म 300 करोड़ के क्लब में की ओर बढ़ रही है.
'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 27
पहले हफ्ते में 168 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने के बाद, हॉरर-कॉमेडी थ्रीक्वल ने टिकट काउंटरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी और दूसरे हफ्ते में 66.01 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते में 23.98 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'भूल भुलैया 3' ने कल यानी रिलीज के 27वें दिन लगभग 1.01 करोड़ रुपये कमाए, जिससे 27 दिनों का कुल नेट कलेक्शन 270.06 करोड़ रुपये हो गया है.
'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रोहित शेट्टी की निर्देशित और अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' ने पहले हफ्ते में 186.60 करोड़ रुपये कमाए और बाद में इसमें भारी गिरावट देखी गई. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 54.61 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. सिंघम अगेन के लिए तीसरा और चौथा हफ्ता धीमा रहा है.
रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स को रिलीज हुए 27 दिन हो चुके हैं. सैकनिल्क के अनुसार, सिंघम ने कल यानी चौथे बुधवार को 56 लाख रुपये कमाए और 27 दिनों में कुल नेट कलेक्शन 265.54 करोड़ रुपये हो गया है.
BO पर इन फिल्मों से टकरा रही 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन'
दिवाली के त्यौहारी सीजन में सिनेमाघरों में आई अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' को दूसरे हफ्ते में 'द साबरमती एक्सप्रेस' और 'ग्लैडेटर 2' समेत अन्य नई रिलीज का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद भी दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छे तरह से रन कर रही हैं.