रोहतक: आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य और हरियाणा आप पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने पार्टी और पार्टी के नेताओं को खत्म करने के लिए हनी ट्रैप व मनी ट्रैप का इस्तेमाल किया है. यह प्रयास केजरीवाल ने उनके ऊपर भी किया था, लेकिन वह उनके चंगुल में नहीं फंस पाए.
"आप पार्टी के नेताओं की कॉल रिकॉर्ड करवाते थे केजरीवाल" : उन्होंने कहा कि इसके बारे में कुमार विश्वास, प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव और अन्य कई आम आदमी पार्टी के नेताओं को भी पता है. यही नहीं, अरविंद केजरीवाल ने तो एक प्राइवेट एजेंसी हायर करके सभी विधायकों और आम आदमी पार्टी के नेताओं के फोन रिकॉर्ड भी करवाने शुरू कर दिए थे. नवीन जय हिंद ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को कूड़ा दान बना दिया है और अब दिल्ली के लोगों को भी समझना पड़ेगा. अरविंद केजरीवाल से तो कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी भी काफी बेहतर है.
"भगवंत मान भी इस आदमी से बचके रहे" : यही नहीं, उन्होंने तो दिल्ली व हरियाणा प्रदेश की जनता से माफी मांगते हुए कहा कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई, जो ऐसे व्यक्ति का साथ दिया. क्योंकि केजरीवाल से तो गिरगिट भी बेहतर है. साथ ही उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी नसीहत दी कि भगवंत मान बचकर रहे, कोई भी ट्रैप भगवंत मान के ऊपर लग सकता है. यह प्रयास केजरीवाल ने उनके ऊपर भी किया था, लेकिन वो उनके चंगुल में नहीं फंस पाए.
इसे भी पढ़ें : अमेरिका भेजने के नाम पर व्यक्ति से लाखों की ठगी, साजिश के तहत विदेश भेजकर बनाया बंधक