जींद:हरियाणा के जींद में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. जींद में करसिंधु गांव के पास ओवरटेक करते समय अनियंत्रित निजी बस पेड़ से टकरा गई. हादसे में बस में सवार कई लोग घायल हो गए. घायल हुए लोगों में कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बस के टकराते ही तेज आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोग व राहगीर मौके पर पहुंचे और सवारियों को बस से बाहर निकालने का काम शुरू किया. हादसे की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई.
हादसे में 14 लोग घायल: मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस व राहगीरों की मदद से करीब 14 घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया और अन्य घायलों को पानीपत के अस्पताल ले जाया गया. सफीदों नागरिक अस्पताल से कई घायलों को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर किया गया. हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है.
पेड़ से टकराई बस: पुलिस प्रवक्ता अमित ने बताया कि 'परिवहन समिति की बस सफीदों से पानीपत के लिए जा रही थी. जैसे ही उसने गांव करसिंधु के पास पहुंच कर एक अन्य वाहन को ओवरटेक किया तो वह अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में जाकर सफेदे के पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और सीटों पर बैठी सवारियां आगे आकर गिर गई'.
घायलों की पहचान: हादसे में घायल हुए लोगों को सफीदों अस्पताल में भर्ती किया गया. घायलों में गांव बेलरखा निवासी सुनील, गांव गैबीपुर निवासी अशोक, गांव रजाना कलां निवासी संतोष, गांव रामपुर मनिहरान उत्तर प्रदेश निवासी अनिल, गांव ईंटल कलां निवासी बिमला, गांव बागडू खुर्द निवासी विनोद, गांव चकेरियां सिरसा निवासी जसप्रीत सिंह, गांव बिशनपुरा निवासी दयाकिशन, गांव मुहाना निवासी देवी, तावडू निवासी सुंदर सिंह, गांव रत्ता खेड़ा निवासी जयनारायण, सुशीला, गांव रायपुर उत्तर प्रदेश निवासी अमित, गांव नारा निवासी सुदेश व चैन सिंह शामिल हैं.
लोगों ने बताया: बस में सवार प्रत्यक्षदर्शी गांव सिरसा निवासी जसप्रीत व उत्तर प्रदेश निवासी अमित ने बताया कि 'जब वे जींद से बस में सवार होकर चले थे तो इस बस के पीछे-पीछे एक और प्राइवेट बस भी चल रही थी. जैसे ही यह बस सफीदों बस स्टैंड पर पहुंची तो दूसरी बस क्रॉस करके आगे निकल गई. जिसके बाद परिचालक ने ड्राइवर को बस को तेज भगाने के लिए कहा. सफीदों के खानसर चौक से निकलते ही बस की स्पीड की अत्यधिक तीव्र हो गई. ऐसे में बस में सवार यात्रियों ने भी ऐतराज जताया लेकिन परिचालक ने उनके साथ बदतमीजी से बात की'.
ये भी पढ़ें:जींद में कुत्ते को बचाते समय डिवाइर से टकराई कार, महिला की मौत, दो बच्चों समेत जवान घायल
ये भी पढ़ें:कोहरे का कहर! रोहतक से जींद आ रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला