बोकारोःजिले के गोमिया विधानसभा सीट से इंडिया ब्लॉक के जेएमएम प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद महतो और बोकारो विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बिरंची नारायण ने शुक्रवार को नामांकन किया है. योगेंद्र प्रसाद महतो ने तेनुघाट अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया. वहीं बिरंची नारायण ने चास अनुमंडल कार्यालय में नॉमिनेशन किया है. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी भी उपस्थित थे.
राज्य में बनेगी महागठबंधन सरकारः योगेंद्र
नामांकन करने के बाद गोमिया विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद महतो ने दावा करते हुए कहा कि कही कोई किंतु परंतु नहीं है, इस बार स्पष्ट बहुमत से हमारी सरकार आ रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने विगत पांच वर्षों में जितने काम किए हैं, पूर्व की बीजेपी सरकार 17 वर्षों में नहीं कर सकी थी. उन्होंने कहा कि एनडीए वाले भ्रष्टाचार की बात करते हैं, लेकिन जो भ्रष्टाचारी हैं वो एनडीए गठबंधन में जाकर पवित्र हो जाते हैं.
आजसू प्रत्याशी पर साधा निशाना
इस दौरान योगेंद्र महतो ने आजसू पार्टी के प्रत्याशी लंबोदर महतो पर निशाना साधा. योगेंद्र ने लंबोदर महतो पर निजी फायदे के लिए विधायक मद की राशि का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है. योगेंद्र महतो ने कहा कि पिछले पांच सालों में लंबोदर महतो ने जनता को ठगने का काम किया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि गोमिया विधानसभा की जनता ने बदलाव करने का फैसला कर लिया है.
मैंने निभाया है अपना वादाः बिरंची
वहीं बोकारो विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी बिरंची नारायण ने नामांकन करने के बाद मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने जो वादे किए थे, उन वादों पर मैं खरा उतरा हूं. जो काम अधूरे रह गए हैं उसे भी पूरा करने का काम करूंगा. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में बोकारो विधानसभा नंबर वन विधानसभा बनेगा और रांची की तरह ही सुविधाएं बोकारो में भी लोगों को मिलेगी.