झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

NMC से जिस विदेशी मेडिकल डिग्री की मान्यता नहीं, उसे अपने बैनर से हटा लें डॉक्टर्स!

ब्रांडिंग के लिए आजकल चिकित्सक भी बड़े-बड़े बैनर चौक-चौराहों पर लगवा रहे हैं. ऐसे डॉक्टर्स पर स्टेट मेडिकल काउंसिल कार्रवाई की तैयारी में है.

Jharkhand State Medical Council will take action against doctors who put up banners and hoardings for branding
झारखंड स्टेट मेडिकल काउंसिल भवन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

रांची: झारखंड स्टेट मेडिकल काउंसिल ने राज्य के उन डॉक्टरों पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है. इनमें ऐसे चिकित्सक जो मरीजों को आकर्षित करने और खुद की ब्रांडिंग करने के लिए चौक-चैराहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स में अपनी फोटो और डिग्री लगवाते हैं.

इसके साथ-साथ उन डॉक्टर्स पर भी कार्रवाई करने की तैयारी है जो अपने क्लिनिक या अस्पताल के बोर्ड पर उन विदेशी डिग्रियों को भी लिखवाते हैं. जिसकी मान्यता नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) नहीं देता है.

जानकारी देते झारखंड स्टेट मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. बिमलेश सिंह (ETV Bharat)

इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने झारखंड स्टेट मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. बिमलेश सिंह से बात की. जिसमें उन्होंने इसके दायरे में आने वाले डॉक्टर्स से अपनी डिग्री बढ़ा-चढ़ाकर लिखने वाले बोर्ड, NMC ने जिन विदेशी डिग्रियों को मान्यता नहीं मिली है. वैसी मेडिकल डिग्रियों वाली बोर्ड और चौक-चौराहों से डॉक्टर्स की फोटो और डिग्री वाले बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स हटा लेने की अपील की है.

जानिए, क्या हो सकती है कार्रवाई

झारखंड स्टेट मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. बिमलेश कुमार सिंह ने कार्रवाई की बात भी कही है. डॉक्टर्स द्वारा अपनी फोटो के साथ बैनर पोस्टर लगवाना हो या NMC द्वारा जिन विदेशी डिग्रियों की मान्यता नहीं मिली है उसका जिक्र बोर्ड, डॉक्टर्स के पर्चे में करना हो. इसके साथ ही बिना डिग्री पूरा किये डिग्री का बोर्ड पर जिक्र करना, ये सब NMC के नॉर्म्स के खिलाफ है बल्कि यह मेडिकल एथिक्स के भी खिलाफ है. इस तरह का काम करने वाले डॉक्टर्स का निबंधन 03 साल के लिए रद्द किया जा सकता है.

जल्द जारी होगा नोटिस

झारखंड स्टेट मेडिकल काउंसिल के निबंधक डॉ. बिमलेश कुमार सिंह ने बताया कि काउंसिल वैसे डॉक्टर्स को चिन्हित कर रहा है जो अपनी ब्रांडिंग के लिए बैनर होर्डिंग्स लगा रखे हैं. इनमें कई ऐसे हैं जिन्होंने अपने बोर्ड पर NMC से गैर मान्यता प्राप्त विदेशी डिग्री लिख रखी है या बिना डिग्री पूरा किये डिग्री का जिक्र कर रखा है. ऐसे डॉक्टर्स को जल्द काउंसिल की ओर से नोटिस भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- झारखंड मेडिकल काउंसिल ने डॉक्टरों के लिए निकाला ऑफर, जानिए क्या है इसमें खास

इसे भी पढ़ें- सेवा से गायब रहने वाले डॉक्टरों का रद्द होगा रजिस्ट्रेशन! विभाग ने मेडिकल काउंसिल को लिखा पत्र

इसे भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड राज्य चिकित्सा परिषद नियमावली 2023 का गठन, 10 सदस्यीय काउंसिल का 03 साल का होगा कार्यकाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details