रांची: झारखंड स्टेट मेडिकल काउंसिल ने राज्य के उन डॉक्टरों पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है. इनमें ऐसे चिकित्सक जो मरीजों को आकर्षित करने और खुद की ब्रांडिंग करने के लिए चौक-चैराहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स में अपनी फोटो और डिग्री लगवाते हैं.
इसके साथ-साथ उन डॉक्टर्स पर भी कार्रवाई करने की तैयारी है जो अपने क्लिनिक या अस्पताल के बोर्ड पर उन विदेशी डिग्रियों को भी लिखवाते हैं. जिसकी मान्यता नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) नहीं देता है.
इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने झारखंड स्टेट मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. बिमलेश सिंह से बात की. जिसमें उन्होंने इसके दायरे में आने वाले डॉक्टर्स से अपनी डिग्री बढ़ा-चढ़ाकर लिखने वाले बोर्ड, NMC ने जिन विदेशी डिग्रियों को मान्यता नहीं मिली है. वैसी मेडिकल डिग्रियों वाली बोर्ड और चौक-चौराहों से डॉक्टर्स की फोटो और डिग्री वाले बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स हटा लेने की अपील की है.
जानिए, क्या हो सकती है कार्रवाई
झारखंड स्टेट मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. बिमलेश कुमार सिंह ने कार्रवाई की बात भी कही है. डॉक्टर्स द्वारा अपनी फोटो के साथ बैनर पोस्टर लगवाना हो या NMC द्वारा जिन विदेशी डिग्रियों की मान्यता नहीं मिली है उसका जिक्र बोर्ड, डॉक्टर्स के पर्चे में करना हो. इसके साथ ही बिना डिग्री पूरा किये डिग्री का बोर्ड पर जिक्र करना, ये सब NMC के नॉर्म्स के खिलाफ है बल्कि यह मेडिकल एथिक्स के भी खिलाफ है. इस तरह का काम करने वाले डॉक्टर्स का निबंधन 03 साल के लिए रद्द किया जा सकता है.