रांची:आज झारखंड की राजधानी रांची स्थित राजभवन लाल रौशनी से जगमगा उठा. इसके पीछे एक खास कारण है. ऐसा राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के निर्देश पर किया गया. लाल रौशनी से जगमगाने के बाद रात को राजभवन की खूबसूरती देखेते ही बन रही है. आने जाने वाले लोगों को ये नजारा खूब आकर्षित कर रहा है.
राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार, 'अंतरराष्ट्रीय डिस्लेक्सिया जागरूकता माह' के अवसर पर राज्यपाल ने 'गो रेड' थीम पर राजभवन को विशेष रूप से लाल रौशनी से सजवाया है. इसका उद्देश्य डिस्लेक्सिया के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना और इससे प्रभावित लोगों के प्रति समाज में संवेदनशीलता विकसित करना है.
जागरूकता फैलाना उद्देश्य
गौरतलब है कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य समाज में डिस्लेक्सिया जैसी चुनौती के बारे में जागरूकता फैलाना और समाज को इसे समझने के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है. राजभवन की ओर से यह प्रयास इसलिए किया गया ताकि डिस्लेक्सिया की स्थिति से जूझ रहे लोगों को बेहतर सहयोग और प्रोत्साहन मिल सके.
पूरी दुनिया में हर साल 08 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय डिस्लेक्सिया दिवस मनाया जाता है और इस महीने को डिस्लेक्सिया जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य डिस्लेक्सिया के बारे में समाज में जागरूकता लाना है.