रांची:झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने आज राजधानी रांची एक बड़ी बैठक कर राज्य के पेट्रोल पंप डीलरों को होने वाली परेशानियों की विस्तृत चर्चा की है. इसमें मुख्य मुद्दा पेट्रोल पंप डीलरों का कमीशन बढ़ाने और पेट्रोलियम पदार्थों पर VAT को कम करने का रहा. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि झारखंड में पेट्रोल-डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स पड़ोसी राज्य की तुलना में अधिक है. जिसका नुकसान राज्य के पेट्रोल पंप डीलरों के साथ साथ यहां की जनता को भी उठाना पड़ रहा है.
इन्हीं विषयों को लेकर 17 अगस्त से झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर सभी पेट्रोल पंप मालिक एवं कर्मचारी सांकेतिक आंदोलन के रूप में 15 दिनों तक काला बिल्ला लगाएंगे. इसके साथ ही श्वेत पत्र सत्तारूढ़ दलों के विधायक, मंत्रियों और पार्टी के अध्यक्षों को सौपेंगे. इसके बावजूद भी अगर सरकार राज्य के पेट्रोल पंप डीलरों की मांगों पर विचार नहीं करती और मांग नहीं मानती तो 02 सितंबर 2024 को पूरे झारखंड का पेट्रोल पंप बंद करने का निर्णय लिया गया है.