झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इस दिन बंद रहेंगे राज्य के सभी पेट्रोल पंप, 17 अगस्त से मालिक और कर्मचारी लगाएंगे काला बिल्ला! - Opposition to Petrol Pump Dealer - OPPOSITION TO PETROL PUMP DEALER

Opposition to Petrol Pump Dealer. झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने रांची में एक बैठक कर सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे पेट्रोल पंप को बंद करेंगे. विरोध के लिए पेट्रोल पंप के मालिक और कर्मी 17 अगस्त से काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे.

Opposition to Petrol Pump Dealer
झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन सदस्य (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 16, 2024, 10:41 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 10:51 PM IST

रांची:झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने आज राजधानी रांची एक बड़ी बैठक कर राज्य के पेट्रोल पंप डीलरों को होने वाली परेशानियों की विस्तृत चर्चा की है. इसमें मुख्य मुद्दा पेट्रोल पंप डीलरों का कमीशन बढ़ाने और पेट्रोलियम पदार्थों पर VAT को कम करने का रहा. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि झारखंड में पेट्रोल-डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स पड़ोसी राज्य की तुलना में अधिक है. जिसका नुकसान राज्य के पेट्रोल पंप डीलरों के साथ साथ यहां की जनता को भी उठाना पड़ रहा है.

झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट का बयान (ईटीवी भारत)
झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि केंद्र और राज्य से संबंधित हमारी लंबित बहुत सारी मांगे हैं, जो कई वर्षों से पूरी नहीं हो पाई है. राज्य की सरकार हमारी मांगों पर सिर्फ और सिर्फ आश्वासन देती रही है, पर अब तक उसे अमल में नहीं लाया जा सका है. झारखंड राज्य में वैट अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है.

इन्हीं विषयों को लेकर 17 अगस्त से झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर सभी पेट्रोल पंप मालिक एवं कर्मचारी सांकेतिक आंदोलन के रूप में 15 दिनों तक काला बिल्ला लगाएंगे. इसके साथ ही श्वेत पत्र सत्तारूढ़ दलों के विधायक, मंत्रियों और पार्टी के अध्यक्षों को सौपेंगे. इसके बावजूद भी अगर सरकार राज्य के पेट्रोल पंप डीलरों की मांगों पर विचार नहीं करती और मांग नहीं मानती तो 02 सितंबर 2024 को पूरे झारखंड का पेट्रोल पंप बंद करने का निर्णय लिया गया है.

Last Updated : Aug 16, 2024, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details