जानकारी देते झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष रांचीः भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग भले हीं स्कूलों में पठन-पाठन के समय में परिवर्तन किया है. लेकिन जिस तरह से गर्मी पड़ रही है उससे आम लोगों के साथ-साथ सबसे ज्यादा स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में झारखंड अभिभावक संघ ने शिक्षा विभाग से भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का आग्रह किया है.
अभिभावक संघ अध्यक्ष अजय राय ने ईमेल से ज्ञापन सौंपा. गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है और हाल के दिनों में तापमान में वृद्धि हुई है. इसको देखते हुए सभी सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी दिया जाए. रांची, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, पलामू, देवघर, गिरिडीह, गोड्डा, दुमका, हजारीबाग, साहिबगंज सहित अन्य जिलों में तापमान 42 से 45 डिग्री पर पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में छोटे बच्चों को स्कूल भेजना उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने जैसा है.
स्कूलों को बंद कर ऑनलाइन हो पढ़ाई
झारखंड अभिभावक संघ ने शिक्षा विभाग से गर्मी को देखते हुए फिलहाल स्कूल को बंद कर ऑनलाइन पढाई शुरू करने का आग्रह किया है. शिक्षा विभाग को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि अभिभावकों के द्वारा लगातार बच्चों के बीमार होने की शिकायत आ रही हैं. हॉस्पिटल में बीमार होकर लगातार बच्चे जा रहे हैं. राज्य का कोई भी ऐसा अस्पताल नहीं है जहां बच्चों का इलाज न चल रहा हो. सुबह तो कोई परेशानी नहीं होती मगर स्कूल छुट्टी के बाद पैदल या बस में घर आने में उनकी तबीयत बिगड़ जाती है, ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई ही उचित होगा.
इसे भी पढ़ें- झारखंड के इन 11 जिलों में आज सीवियर हीट वेव की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी - severe heat wave in Jharkhand
इसे भी पढ़ें- झारखंड में कहर बरपा रहा सूरज, अधिकांश जिलों में पारा 40 डिग्री के पार, हीट वेव को लेकर अलर्ट - Jharkhand weather update
इसे भी पढ़ें- बढ़ती गर्मी में वाहन चालक रहें सावधान, फट सकते हैं टायर, ये उपाय कर सकता है बचाव - Risk of vehicles tyre blast