रांची: अपनी मांगों के समर्थन में 29 जुलाई से विधानसभा का घेराव कर रहे पंचायत सचिवालय संघ से जुड़े कर्मियों ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को विधानसभा में मुलाकात के दौरान मांगों को पूरा करने संबंधी आश्वासन मिलने के बाद पंचायत सचिवालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने इसकी घोषणा की.
मौके पर मंत्री और कई विधायक भी थे मौजूद
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संघ के प्रतिनिधिमंडल की हुई मुलाकात के दौरान कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे मौजूद रहे.
सीएम आश्वासन पर आंदोलन समाप्त
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पंचायत सचिवालय संघ के प्रतिनिधिमंडल को काम पूरा होने का आश्वासन दिया है. सीएम ने कहा कि इस संबंध में विभाग को आदेश दिया जाएगा.सीएम ने इस दौरान कहा कि यह सरकार सबके लिए काम कर रही है. आप लोग भी नाराज नहीं रहेंगे, क्योंकि आप लोग जो भी हैं, झारखंड के मूल निवासी हैं, यहां के स्थानीय हैं और आप लोगों की जरूरत है.
सीएम हेमंत ने की धरना-प्रदर्शन खत्म करने की अपील
सीएम ने कहा कि गांव में सरकार की योजनाओं को आप लोग अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं. आप लोगों से उम्मीद है कि सरकार की तमाम योजना समय से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करेंगे. सीएम ने इस दौरान पंचायत सचिवालय संघ के कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अब धरना-प्रदर्शन खत्म कीजिए और अपने-अपने काम में लग जाइए. सरकार आपके साथ है.
सरकार का मकदस हर हाथ को रोजगारः सीएम