झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झामुमो की चुनाव आयोग से मांग: इलेक्टोरल बॉन्ड्स के माध्यम से राजनीतिक दलों को मिली चंदे की राशि को आयोग करे जब्त - JMM over electoral bonds

JMM over electoral bonds. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुनाव आयोग से इलेक्टोरल बांड्स से राजनीतिक दलों को मिली चंदे की राशि को जब्त करने की मांग की है. रांची में प्रेस वार्ता के माध्य्म से पार्टी ने ये मांग उठाई है.

Jharkhand Mukti Morcha demands confiscation of money received by political parties from electoral bonds
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुनाव आयोग से इलेक्टोरल बांड्स से राजनीतिक दलों को मिली चंदे की राशि को जब्त करने की मांग की

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 16, 2024, 7:16 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 7:37 PM IST

झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रेस वार्ता

रांची: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के तिथियों की घोषणा कर दी है. इसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 2019 से फरवरी 2024 तक इलेक्टोरल बॉन्ड्स के माध्यम से राजनीतिक दलों को मिली चुनावी चंदे की राशि जब्त करने की मांग की है.

रांची में झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मतदान की तिथियों की घोषणा कर दिए जाने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कहा कि देशवासियों को लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने का मौका मिलेगा. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता और केंद्रीय महासचिव ने उम्मीद जताई कि वास्तव में लोकसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों के लिए लेवल प्ले ग्राउंड उपलब्ध कराएगा.

हर राजनीतिक दल पर निगरानी रखे आयोगः

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आयोग ने आज कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी दलों के लिए लेवल प्ले ग्राउंड उपलब्ध होगा, यह घोषणा सिर्फ घोषणा भर न रहे इसके लिए सभी दलों की निगरानी रखें. जेएमएम ने अपील करते हुए कहा कि आयोग की कार्रवाई एकतरफा न हो, चुनावी मैदान में खुले तौर पर साम्प्रदायिक बातें बंद होनी चाहिए.

गुरुजी का आशीर्वाद दिलाएगा सभी 14 लोकसभा सीटों पर I.N.D.I.A को जीतः

जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन हरदम हमारे साथ हैं और गुरुजी का आशीर्वाद भी है. एक सवाल के जवाब में झामुमो नेता ने कहा कि कांग्रेस द्वारा सीटों की घोषणा कर दिए जाने के बाद झामुमो भी अपने कोटे में आई सीटों की घोषणा कर देगा. हेमंत सोरेन के दुमका से चुनाव लड़ने के कयासों पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हर जिला से यह डिमांड आ रही है, इस पर फैसला पार्टी को और हेमंत सोरेन को लेना है.

चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करे कि मसल और मनी का दुरुपयोग न करे भाजपाः

रांची में जेएमएम की प्रेस वार्ता में पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने अपने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान 4M की बात कही है, जिसमें मसल, मनी, मिस इन्फॉरमेंशन और मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट शामिल है. ऐसे में आयोग को इसका भी ख्याल रखना होगा कि एक पार्टी मनी पावर का इस्तेमाल करते हुए 22-24 हेलीकॉप्टर उड़ाती है उसका खर्च कहां से आता है, उसका हिसाब होता है या नहीं? इसके साथ ही विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाया जाता है, उसका भी हिसाब होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में भाजपा पर आक्रमक हुई कांग्रेस, कहा- चंदा दो और धंधा करो है भाजपा की नीति!

इसे भी पढे़ं- इलेक्टोरल बॉन्ड पर विपक्ष जनता की आंखों में झोंक रहा धूल, सीएए से नहीं जाएगी किसी की नागरिकता: राजनाथ सिंह

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव का एलान, झारखंड में 14 लोकसभा सीटों पर 4 चरण में होगा चुनाव, गांडेय सीट पर उपचुनाव की भी घोषणा

Last Updated : Mar 16, 2024, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details