पलामू: रास नहीं आ रहा तो पलामू से विदा ले लीजिए महोदय, 45 वर्ष से राजनीति में हूं, मुझे मत सिखाइए, यह कहना है झारखंड सरकार में मंत्री राधाकृष्ण किशोर का. जिन्होंने खुले मंच से अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई और पलामू जिला के लिए कुछ बेहतर करने के लिए हाथ जोड़कर विनती की.
दरअसल, जिले के शिवाजी मैदान में झारखंड सरकार में वित्त, वाणिज्यकर, योजना एवं विकास व संसदीय कार्य विभाग के मंत्री राधाकृष्ण किशोर प्रमंडलस्तरीय कृषि मेला को संबोधित करने के लिए खड़े हुए थे. संबोधन से पहले वित्त मंत्री ने पलामू के पशुपालन पदाधिकारी से विभाग के लक्ष्य और उपलब्धि के बारे में जानकारी मांगी थी. लेकिन उन्हें जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई.
मंच पर संबोधन के दौरान मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि पशुपालन पदाधिकारी से जानकारी मांगी थी, वो नहीं मिला. इसी बीच पशुपालन पदाधिकारी उनके पास डाटा लेकर पहुंचे. अधिकारी न जब मंत्री को डाटा दिखाया तो मंत्री डाटा देख कर अधिकारी पर भड़क गए. मंत्री ने इस दौरान कहा कि लक्ष्य के मात्र 20 प्रतिशत लाभ प्राप्त हुआ है.
गाय और मवेशी किन्हें दि जा रहा है! शहर के इर्द गिर्द रहने वाले लोगों को गाय-भैंस मिलते हैं, किसानों को नहीं मिलता है. इस दौरान वित्त मंत्री ने अधिकारी से कहा कि पलामू रास नहीं आ रहा तो महोदय विदा ले लीजिए. उन्होंने आगे कहा कि अधिकारियों का सम्मान करते हैं. लेकिन परफॉर्मेंस खराब रहेगा तो पलामू जैसे जिले में इनकी जगह नहीं है.
वहीं वित्त मंत्री ने मेला में पहुंचने वाले किसानों के बारे में जानकारी ली. प्रमंडल स्तरीय कृषि मेला में लातेहार जिला से सबसे कम किसानों की उपस्थिति थी. इसको लेकर भी वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने अधिकारियों को मंच पर बुलाकर चेताया.
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर का दावा, आर्थिक मोर्चे पर मजबूत है झारखंड! भाजपा नेता ने किया पलटवार
धनबाद में वित्त मंत्री द्वारा विभागों की समीक्षा, राजस्व प्राप्ति में पिछड़ने पर जताई नाराजगी