कोडरमाःझारखंडअल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान आयोग के एक अन्य सदस्य बरकत अली के साथ शुक्रवार को कोडरमा पहुंचे. पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के क्रम में संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ और दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कोडरमा में बयान देते झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान. (वीडियो-ईटीवी भारत) खुफिया विभाग और गृह मंत्रालय कसे नकेलः हिदायतुल्लाह
इस दौरान हिदायतुल्लाह खान ने कहा कि बांग्ला बोलने वाले सभी लोग बांग्लादेशी नहीं हो सकते. अगर राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है, तो इसके लिए खुफिया विभाग और गृह मंत्रालय को नकेल कसना चाहिए, न कि सिर्फ आरोप लगाने से इस समस्या का समाधान हो सकता है.
धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की साजिश
वहीं दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने के मामले पर आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने कहा कि धर्म और मजहब के नाम पर लोगों को बांटने के साथ-साथ बेरोजगार करने की साजिश रची जा रही है, जिसका पर्दाफाश होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां लोग एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे जरूर हैं, जो इसका फायदा उठाकर अपना मुनाफा कमाना जानते हैं.
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने की बैठक
कोडरमा सर्किट हाउस में उन्होंने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से अल्पसंख्यक कल्याण की दिशा में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली. बताते चलें किआयोग की टीम लगातार राज्य के कई जिलों का भ्रमण कर चुकी है और सभी जिलों में अल्पसंख्यक कल्याण के तहत चलाई जा रही योजनाएं और सही लाभुकों तक उसके पहुंच का आकलन कर रही है.
शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा मुस्लिम समाजः हिदयातुल्लाह
आयोग के अध्यक्ष हिदयातुल्लाह खान ने माना कि शिक्षा के क्षेत्र में अभी भी मुस्लिम समुदाय पिछड़ा है और उसे आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि जिले में मात्र एक अल्पसंख्यक विद्यालय संचालित है, जबकि पांच मदरसे के जरिए मुस्लिम समुदाय के बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है, लेकिन यह नाकाफी है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण एक बड़ी आबादी तालीम पाने में पिछड़ रही है, जिसे पटरी पर लाने के लिए उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें-
बांग्लादेशी घुसपैठ पर राजनीति तेज, निशिकांत दुबे के बयान ने झारखंड की सियासत को किया गर्म, जानिए माननीयों का रिएक्शन - Bangladeshi infiltration
झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने की मॉब लिंचिंग प्रभावित परिवारों से मुलाकात, न्याय दिलाने का दिया भरोसा
लंबे अंतराल के बाद झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग का हुआ गठन, झामुमो को अध्यक्ष तो कांग्रेस को मिला उपाध्यक्ष का पद