ETV Bharat / state

तेलंगाना टनल हादसा को लेकर सरकार गंभीर, जरूरत पड़ी तो खुद जाकर मजदूरों को लाएंगे वापस : मंत्री इरफान अंसारी - TELANGANA SLBC TUNNEL ACCIDENT

तेलंगाना टनल हादसे को लेकर झारखंड सरकार पीड़ित परिवार और तेलंगाना सरकार के संपर्क में है. सीएम हेमंत खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हुए.

TELANGANA SLBC TUNNEL ACCIDENT
मंत्री इरफान अंसारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 23, 2025, 7:50 PM IST

रांची: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल हादसे में झारखंड के गुमला जिले के चार मजदूर भी फंसे हैं. सुरंग हादसे पर राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मामले को लेकर गंभीर हैं. आपदा प्रबंधन मंत्री होने के नाते वे भी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. मंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वे खुद तेलंगाना जाएंगे और अपने सभी मजदूरों की सुरक्षित वापसी राज्य में सुनिश्चित करेंगे.

डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री खुद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं और उन्होंने इस संबंध में उनके सचिव से भी बात की है और घटना की पूरी जानकारी ली है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो वे खुद तेलंगाना जाएंगे और अपने मजदूरों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करेंगे.

मंत्री इरफान अंसारी का बयान (Etv Bharat)

सत्तारूढ़ पार्टी के संयुक्त विधायक दलों की बैठक की जानकारी देते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में न तो विपक्ष है और न ही कोई मुद्दा है. भाजपा जो भी मुद्दे उठाती है, वे सतही मुद्दे हैं. फिलहाल बजट सत्र के दौरान मुख्य मुद्दा यही है कि भाजपा विधानसभा में अपना नेता चुने. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष सदन में विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

तेलंगाना टनल हादसे में फंसे गुमला के चार मजदूर, परिजन लगा रहे सकुशल वापसी की गुहार

तेलंगाना सुरंग हादसा: युद्धस्तर पर बचाव अभियान जारी, शाम तक फंसे लोगों तक पहुंचने की उम्मीद

रांची: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल हादसे में झारखंड के गुमला जिले के चार मजदूर भी फंसे हैं. सुरंग हादसे पर राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मामले को लेकर गंभीर हैं. आपदा प्रबंधन मंत्री होने के नाते वे भी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. मंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वे खुद तेलंगाना जाएंगे और अपने सभी मजदूरों की सुरक्षित वापसी राज्य में सुनिश्चित करेंगे.

डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री खुद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं और उन्होंने इस संबंध में उनके सचिव से भी बात की है और घटना की पूरी जानकारी ली है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो वे खुद तेलंगाना जाएंगे और अपने मजदूरों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करेंगे.

मंत्री इरफान अंसारी का बयान (Etv Bharat)

सत्तारूढ़ पार्टी के संयुक्त विधायक दलों की बैठक की जानकारी देते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में न तो विपक्ष है और न ही कोई मुद्दा है. भाजपा जो भी मुद्दे उठाती है, वे सतही मुद्दे हैं. फिलहाल बजट सत्र के दौरान मुख्य मुद्दा यही है कि भाजपा विधानसभा में अपना नेता चुने. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष सदन में विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

तेलंगाना टनल हादसे में फंसे गुमला के चार मजदूर, परिजन लगा रहे सकुशल वापसी की गुहार

तेलंगाना सुरंग हादसा: युद्धस्तर पर बचाव अभियान जारी, शाम तक फंसे लोगों तक पहुंचने की उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.