रांचीः फरवरी माह की 4 तारीख आते-आते झारखंड में मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह 10:00 बजे के बाद से ही लोगों को सूर्य की तपिश सताने लगी है. तेज पछुआ हवा चलने से मौसम शुष्क हो गया है और अधिकतम पारा तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे के भीतर सरायकेला का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. इसका मतलब यह नहीं कि सर्दी छू मंतर हो गई है. मौसम केंद्र रांची के मुताबिक अभी सर्दी से पीछा छूटता नहीं दिख रहा है. क्योंकि पिछले 24 घंटे में चतरा में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है.
जानिए कैसा रहेगा अगले दो दिनों का तापमान
मौसम केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. ऐसे में 15 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान दर्ज होने का अनुमान है, लेकिन इसके बाद के तीन दिनों के दौरान न्यूनतम पारा में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. लिहाजा, 11 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान पहुंचने से सर्दी फिर से सताने लगेगी. राहत की बात है कि अगले पांच दिनों तक सुबह में कोहरा और धुंध के बाद आसमान साफ रहेगा. इस बीच कभी-कभार आंशिक बादल भी देखने को मिल सकते हैं.
कई जिलों का तापमान 30 डिग्री के पार