रांची: आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए झारखंड पुलिस ने कमर कस ली है. इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को राज्य के सभी रेंज आईजी, डीआइजी, एसएसपी/एसपी और डीएसपी को भी लोकसभा चुनाव को लेकर नोडल पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
वीआईपी मूवमेंट को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस को कई तरह की तैयारी करनी है. उदाहरण के लिए, पुलिस सुरक्षा बलों की तैनाती, नकल अभियान, बूथ प्रबंधन के साथ-साथ प्रधान मंत्री सहित विभिन्न स्टार प्रचारकों की सुरक्षा की जिम्मेवारी है. ऐसे में जरूरी है कि झारखंड के सभी रेंज आईजी, डीआईजी और सभी जिलों के पुलिस कप्तान चुनाव आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों से पूरी तरह अवगत रहें. यही वजह है कि रांची के जैप वन ऑडिटोरियम में आईपीएस अधिकारियों के साथ-साथ डीएसपी को भी ट्रेनिंग दी जा रही है. झारखंड पुलिस के आईजी अभियान सह राज्य पुलिस के नोडल पदाधिकारी अमोल वेणुकांत होमकर के साथ-साथ जिन आईपीएस अधिकारियो को चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने की जानकारी दी गई है. उन सभी ने पुलिस अफसरों को शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव कैसे संपन्न करवाया जाए, इसके विषय में जानकारी दी.
इस संबंध में भी जारी किए गए निर्देश
लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष प्रशिक्षण चल रहा है, लोकसभा चुनाव के दौरान लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति, खासकर नक्सली इलाकों में मतदान कैसे कराया जाये, पिछले दिनों चुनाव के दौरान किस तरह की गड़बड़ी का सामना करना पड़ा. किन इलाकों में कौन से नक्सली ग्रुप सक्रिय हैं और उनसे कैसे निपटना है, चुनाव आयोग ने इस संबंध में निर्देश दिये हैं. यह सब बातें झारखंड पुलिस के आईजी अभियान सह राज्य पुलिस के नोडल पदाधिकारी अमोल होमकर ने प्रशिक्षण सत्र में पुलिस अधिकारियों को विस्तार से बतायी.
वीआईपी सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में भी दी गई जानकारी