हजारीबागः जिले के बरही विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार यादव भारी मतों से विजयी हुए हैं. पहले ही राउंड से उन्होंने जो बढ़त बना ली थी, वह अंत तक बरकरार रही. जीत के बाद उन्होंने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की और बरही के मतदाताओं के प्रति आभार जताया.
हजारीबाग के बरही विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार यादव निर्णायक मतों से विजयी हुए हैं. जीत हासिल करने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह जीत बरही की जनता की जीत है जो जात- पात से ऊपर उठकर मतदान करती है और इस बार जनता ने ऐसा किया है. यह पूछे जाने पर कि उनके द्वारा जनता से जो वादे किये गये थे उनका क्या होगा? इस पर उन्होंने कहा कि बरही की जनता से जो वादे किये थे वह अब पूरे किये जाएंगे.
मनोज कुमार यादव ने कहा कि पिछले चुनाव में हार होने के बावजूद जनता के साथ जुड़े रहे. इसी का परिणाम मिला है कि जनता ने उन पर विश्वास जताया है. वहीं उन्होंने राज्य भर में भाजपा के प्रदर्शन पर कहा कि यह मंथन की बात है कि आखिर ऐसी स्थिति क्यों बनी. इस विषय पर चर्चा भी होगी.