पलामू:चुनावी भागीदारी पर आपका सामान्य ज्ञान मजबूत है और आप जागरूक मतदाता हैं तो आपको बंपर इनाम की राशि मिल सकती है. बस इसके लिए आपको कुछ प्रश्नों का उत्तर देना होगा. मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग झारखंड रांची के स्तर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत इलेक्शन क्विज 2024 का आयोजन किया जा रहा है. यह क्विज मतदाताओं को चुनावी भागीदारी पर ज्ञान के परीक्षण एवं जागरूकता के लिए किया जा रहा है.
क्विज के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया को अधिक से अधिक आकर्षक बनाने की भी पहल की जा रही है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सोशल मीडिया हैंडल से इस क्विज को लेकर जानकारी को साझा किया है. दरअसल झारखंड में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होना है. विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए इत रह की पहल की जा रही है. झारखंड में 2.6 करोड़ मतदाता हैं. पलामू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशिरंजन ने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर इस क्विज में भाग लेने की अपील की है.
क्या है झारखंड इलेक्शन क्विज 2024, कैसे ले सकते हैं भाग
झारखंड इलेक्शन क्विज 2024 में ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया जा सकता है. झारखंड सीईओ और झारखंड इंडिया इलेक्शन क्विज के वेबसाइट के माध्यम से इस प्रतियोगिता के रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. 16 अगस्त से 26 सितंबर तक क्विज में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. 29 सितंबर को ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया जाएगा.