रांची: विधानसभा क्षेत्र में सभा करने का झारखंड बीजेपी ने निर्णय लिया है. विजय संकल्प सभा के जरिए भारतीय जनता पार्टी आगामी 15 जुलाई तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार की विफलता को गिनाने जनता के बीच पहुंचनेवाली है. पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि इसके जरिए जनता तक अपनी बात पहुंचाने में पार्टी जरूर सफल होगी. जिसका लाभ विधानसभा चुनाव के दौरान देखने को मिलेगा.
कई वरीय भाजपा नेताओं को दी गई है जिम्मेदारी
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी ने विधायक भानु प्रताप शाही, अशोक शर्मा, नवीन जायसवाल, समीर उरांव, बिरंची नारायण, अपर्णा सेन गुप्ता, अनंत ओझा, डॉ लुईस मरांडी, गीता कोड़ा और दिनेश कुमार को जिम्मेदारी दी है. पूर्व सांसद और भाजपा नेता समीर उरांव ने बताया कि विजय संकल्प संभा की शुरुआत किस विधानसभा से होगी इसे जल्द तय किया जाएगा. कार्यक्रम के लिए जो कमेटी बनी है वह जिला स्तर पर बैठक कर रूपरेखा तय कर रही है.
विजय संकल्प सभा का समापन रांची में होने की संभावना
विजय संकल्प सभा के जरिए भाजपा वर्तमान सरकार पर हमला बोलने की तैयारी में है. इसके जरिए बीजेपी भ्रष्टाचार, युवाओं के साथ धोखा, जेएसएससी पेपर लीक, कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर आवाज बुलंद करने जा रही है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के खिलाफ कई ऐसे मुद्दे हैं जिसे हम जनता के बीच ले जाएंगे और इसके लिए व्यापक तैयारी पार्टी स्तर पर की जा रही है.