झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: महगामा में जीत हार में अल्पसंख्यक वोटरों का खास रोल, जानिए इस बार क्या है अनुमान - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024

महगामा विधानसभा सीट के लिए मान्यता है कि मुस्लिम वोट के बंटवारे पर कांग्रेस जीत जाती है. इस बार का समीकरण इस रिपोर्ट में जानिए.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 17, 2024, 3:57 PM IST

गोड्डा: महगामा विधान सभा को अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है. यहां बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर होती रही है. 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में भी महगामा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने है. विशेषज्ञों की मानें तो यहां जीत और हार में अल्पसंख्यक वोटरों की खास भूमिका होती है.

महगामा विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं का करीब 40 प्रतिशत हिस्सा अल्पसंख्यक समाज से आता है. जाहिर है ऐसे में अल्पसंख्यकों के वोट पर सबकी नजर रहती है. इस सीट पर चुनावी मैदान में कुल 10 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जिनमे 4 उम्मीदवार मुस्लिम हैं.

महगामा विधानसभा सीट पर 2000, 2005 और 2014 में भाजपा के अशोक भगत ने जीत जीत दर्ज की. इस बार भी अशोक भगत भाजपा से प्रत्याशी बनाए गए हैं. दूसरी तरफ 2009 में यहां से कांग्रेस के राजेश रंजन और 2019 में कांग्रेस की दीपिका पांडेय सिंह ने जीत दर्ज की. दीपिका एक बार फिर से महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी हैं.

महगामा में विधानसभा चुनाव परिणाम

वर्ष 2019 में महगामा विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी के नाम पार्टी प्राप्त मत
दीपिका पांडे सिंह कांग्रेस 89,224
अशोक कुमार बीजेपी 76,725
अशोक कुमार सिंह एआईएमआईएम 5,719
2014 में महगामा विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी के नाम पार्टी प्राप्त मत
अशोक कुमार बीजेपी 70,635
सईद इक्बाल- जेवीएम 39,075
राजेश रंजन कांग्रेस 18,355
सुरेन्द्र .केशरी जेएमएम 13,770
2009 में महगामा विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी के नाम पार्टी प्राप्त मत
राजेश रंजन कांग्रेस 43,834,
अशोक कुमार बीजेपी 35,684
लाल बिहारी साह जेएमएम 12,237
2005 में महगामा विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी के नाम पार्टी प्राप्त मत
अशोक कुमार बीजेपी 46,253
अताउर सिद्धीकी राजद 39,825
अशोक कुमार सिंंह बीएसपी 12,885

महगामा विधानसभा सीट पर मुस्लिम उम्मीदवारों की बात करें तो साल 2000 और 2005 में तीन, 2009 में एक, 2014 में दो और 2019 में एक उम्मीदवार थे. इस हिसाब से देखें तो जब भी यहां दो से ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवार हुए तब यहां बीजेपी ने जीत दर्ज की. ऐसे में कई विश्लेषकों का मानना है कि इस बार चार मुस्लिम उम्मीदवार हैं और ऐसे में अल्पसंख्यक समाज के वोटों का बंटवारा होगा और इसकी सीधा फायदा बीजेपी को हो सकता है.

महगामा सीट पर असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के उम्मीदवार कमरान को छोड़ दें तो सभी निर्दलीय भाग्य आजमा है. इनमें से कुछ को डमी कैंडिडेट भी कहा जा रहा है. ऐसे में 2024 विधानसभा चुनाव में भी महगामा में कांग्रेस और बीजेपी के बीत आमने सामने की लड़ाई है. जानकारों का मानना है कि अगर अल्पसंख्यक मतों का बिखराव नहीं होता है तो इसका सीधा फायदा महागठबंधन को होगा, लेकिन अगर इनका मत बिखरता है तो यहां से कांग्रेस का जीत पाना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में किसकी बनेगी सरकार? पहले चरण के मतदाताओं ने क्या दिया संदेश

Jharkhand Assembly Election 2024: झामुमो के गढ़ संथाल को ऐसे ध्वस्त करेगी बीजेपी, मोदी-शाह ने बनाया स्पेशल प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details