गिरिडीह: सदर अंचल के औद्योगिक क्षेत्र में गैरमजरुआ जमीन को लेकर हंगामा हो गया. यहां अजीडीह में जमीन के बड़े हिस्से पर कब्जे की कोशिश का आरोप है. ग्रामीणों ने कई जगह शिकायत की है. शिकायत के बावजूद जब तत्काल कोई कार्रवाई नहीं हुई तो लोगों ने खुलकर विरोध करने का फैसला किया. लोगों का जुटान हुआ. जिसके बाद अंचल अधिकारी मोहम्मद असलम अपनी टीम के साथ पहुंचे और जांच के बाद जमीन के बड़े हिस्से पर सरकारी बोर्ड लगा दिया.
क्या कहते हैं स्थानीय
स्थानीय उप मुखिया कुमार सौरव, नरेश यादव, दिलीप उपाध्याय समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि पहले यहां सड़क पर गेट लगाया गया था. कुछ महीने पहले विरोध के बाद गेट हटा दिया गया था, अब वहां दीवार बनाने की कोशिश की जा रही है. इतना ही नहीं अब फैक्ट्री प्रबंधन यहां आम सड़क को घेरने की कोशिश कर रहा है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लोगों ने कहा कि यहां बड़ा जनआंदोलन होगा.
सरकारी भूमि पर गाड़ा गया बोर्ड : सीओ
इधर, ग्रामीणों की शिकायत पर सीओ मो असलम, अमीन अजय यादव, राजस्व कर्मचारी शंभू विश्वकर्मा भी पहुंचे. सीओ ने जमीन की मापी कराई. इसके बाद जमीन की मापी की गई. मापी में यह स्पष्ट हुआ कि लंगटा बाबा फैक्ट्री द्वारा जिस जमीन की घेराबंदी की जा रही है, उसमें प्लॉट संख्या 104 भी है जो जीएम लैंड है. इस पर काम बंद करने का बोर्ड लगा दिया गया है. बाकी जमीन के कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया है.
जमीन के कागजात होने का दावा
इधर, ग्रामीणों के विरोध और सीओ की जांच के दौरान मौके पर मौजूद लंगटा बाबा फैक्ट्री के कर्मियों ने जमीन के सभी कागजात अपने पास होने का दावा करते रहे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण जानबूझ कर उन्हें परेशान कर रहे हैं. उनके पास जमीन के सभी कागजात हैं, जिसे गुरुवार की दोपहर तक अंचल कार्यालय में प्रस्तुत कर दिया जाएगा. प्रबंधन की ओर से दिए गए तर्क पर सीओ ने साफ कहा कि अगर गुरुवार तक कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
जमीन विवाद को सुलझाने पहुंचे पुलिस अधिकारी को काटा दांत, महिला नेता पर आरोप
गिरिडीह में मुर्गी दान फैक्ट्री जमीन विवाद की जांच, सीओ ने कागजात प्रस्तुत करने का दिया निर्देश