झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 जीतने के लिए बीजेपी का वॉर रूप तैयार, जानिए इसमें क्या है

झारखंड का चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है. इसके लिए बीजेपी ने वॉर रूम तैयार कर लिया है.

जानिए चुनाव जीतने के लिए बीजेपी का वॉर रूम तैयार
जानिए चुनाव जीतने के लिए बीजेपी का वॉर रूम तैयार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 8 hours ago

रांची:झारखंड का चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरी है. इसके लिए पार्टी द्वारा तैयार वार रूम 24 घंटे काम करेगा, ताकि इस में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रह जाए. इस वार रुम का उद्घाटन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र राय और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने संयुक्त रूप से किया.

जानिए चुनाव जीतने के लिए बीजेपी का वॉर रूम तैयार (ETV Bharat)

इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने युवाओं के साथ हेमंत सरकार द्वारा किए गए वादाखिलाफी को बड़ा मुद्दा बनाते हुए इस बार के चुनाव में उनसे हिसाब चुकता करने का दावा किया. यहां मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संथाल की जनता इस बार सबक सिखाने का काम करेगी. इस मौके पर बीजेपी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र कुमार राय ने जेएमएम, कांग्रेस और राजद के शासन में एक बार फिर उग्रवाद बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी इस सरकार का जाना तय है.


अत्याधुनिक सुविधा से लैस है बीजेपी का वार रूम

प्रदेश भाजपा के द्वारा तैयार वार रूम अत्याधुनिक सुविधा से लैस है. यहां वाईफाई इंटरनेट सुविधा के साथ बड़ी बड़ी टीवी स्क्रीन भी लगी हुई हैं. वार रूम में बने मीडिया सेल में पीएम मोदी से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीरें रखी गई हैं. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के पंचप्रण को प्रमुखता से दर्शाया गया है.

पार्टी प्रवक्ता से लेकर पार्टी के मीडिया प्रभारी और अतिथियों के लिए विशेष कक्ष बनाए गए हैं. सभी 81 विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग अलग चैम्बर बनाए गए हैं जिसमें लोगों को तैनात किया गया है. यहां से पार्टी द्वारा चुनावी सभा से लेकर कार्यकर्ताओं की शिकायत, पार्टी द्वारा बनाई गई कार्ययोजना का फीडवैक सहित कई कार्यों को निष्पादित करने का काम हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः

Jharkhand Election 2024: झारखंड दौरे पर आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चार नवंबर गढ़वा या पलामू में होगी सभा!

Jharkhand Assembly Elections 2024: रांची में कैश की सूचना के बाद निजी स्कूल की जांच, पुलिस एक्टिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details