झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में चुनाव प्रक्रिया अंतिम चरण पर, सीईसी का निर्देश 15 अक्टूबर तक भेजे राज्य का रिपोर्ट - Jharkhand Aassembly Election

Jharkhand Assembly Election. झारखंड में चुनाव प्रक्रिया अंतिम चरण पर है. मुख्य चुनाव आयोग का दौरा भी हो चुका है. अब इंतजार है तो चुनाव के तारीखों के ऐलान का. जिसके लिए जिला चुनाव पदाधिकारी से लेकर आलाधिकारी तक रिपोर्ट जमा कर 15 अक्टूबर तक मुख्य चुनाव आयोग को सौपेंगे.

jharkhand-assembly-election-date-announce-procces-ranchi
सीईओ ने लिया जिलावर पदाधिकारियों से जायजा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 28, 2024, 4:09 PM IST

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को चुनाव संबंधी तैयारी को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं, जिसे हर हाल में 15 अक्टूबर तक पूरा कर रिपोर्ट भेजने को कहा गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार 5 अक्टूबर तक प्रारंभिक रिपोर्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से राज्य निर्वाचन आयोग के पास जमा करना होगा.

इन सबके बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में प्रशिक्षण का दौर जारी है. विगत 26 सितंबर से शुरू उप निर्वाचन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतिम चरण में हैं. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ-साथ कदाचार चुनाव संपन्न कराने के लिए आयोग के दिशानिर्देश अनुरूप कार्य को पूरा करने की पहलूओं को भी बताए जा रहे हैं.

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार (ईटीवी भारत)

त्रुटिरहित चुनाव संपन्न कराना हमारा प्राथमिकता-सीईओ

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि विधानसभा चुनाव त्रुटिरहित संपन्न हो यह हमारा प्राथमिकता है. इसके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतिम चरण में हैं. पिछले लोकसभा चुनाव से अनुभव लेते हुए आयोग के द्वारा हर बिंदू पर ध्यान दिया जा रहा है. जिससे की एरर फ्री चुनाव संपन्न हो सके. दरअसल, राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है. जिसको लेकर चुनाव आयोग के द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक झारखंड विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र के साथ हो सकता है. जिसकी घोषणा 10 अक्टूबर तक होने की संभावना है. राज्य में विधानसभा चुनाव दो या तीन चरणों में हो सकते हैं, जो 26 नवंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. हालांकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी तक है. ऐसे में अगर महाराष्ट्र के साथ यदि चुनाव होते हैं तो उसके कार्यकाल को ध्यान में रखते हुए 26 नवंबर तक पूरा कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड पुलिस है तैयार, घोषणा का है इंतजार - JHARKHAND POLICE

भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने तैयारियों की समीक्षा, कहा- समय पर होगा झारखंड विधानसभा चुनाव - Jharkhand assembly election

इलेक्शन कमिशन का झारखंड दौरा, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर डीआईजी समेत अन्य अधिकारी के साथ बैठक - Election Commission visit Jharkhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details