रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को चुनाव संबंधी तैयारी को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं, जिसे हर हाल में 15 अक्टूबर तक पूरा कर रिपोर्ट भेजने को कहा गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार 5 अक्टूबर तक प्रारंभिक रिपोर्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से राज्य निर्वाचन आयोग के पास जमा करना होगा.
इन सबके बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में प्रशिक्षण का दौर जारी है. विगत 26 सितंबर से शुरू उप निर्वाचन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतिम चरण में हैं. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ-साथ कदाचार चुनाव संपन्न कराने के लिए आयोग के दिशानिर्देश अनुरूप कार्य को पूरा करने की पहलूओं को भी बताए जा रहे हैं.
त्रुटिरहित चुनाव संपन्न कराना हमारा प्राथमिकता-सीईओ
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि विधानसभा चुनाव त्रुटिरहित संपन्न हो यह हमारा प्राथमिकता है. इसके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतिम चरण में हैं. पिछले लोकसभा चुनाव से अनुभव लेते हुए आयोग के द्वारा हर बिंदू पर ध्यान दिया जा रहा है. जिससे की एरर फ्री चुनाव संपन्न हो सके. दरअसल, राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है. जिसको लेकर चुनाव आयोग के द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.