पलामू:चुनाव आयोग ने 2024 के विधानसभा चुनावों में मतदान प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कई पहल की हैं. चुनाव आयोग मतदान केंद्रों पर वोटरों की मदद के लिए नन्हे मददगारों का सहारा ले रही है. यह नन्हे मददगार स्कूली छात्र हैं. जहां-जहां मतदान केंद्र बनाया गया है, वहीं पढ़ाई भी करते हैं. यह सभी आठवीं से दसवीं क्लास तक पढ़ाई करने वाले छात्र हैं. पलामू में 1796 मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां नन्हे मददगारों को रखा गया है. ईटीवी भारत ने पलामू के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के पड़वा मतदान केंद्रों पर नन्हे मददगारों से बातचीत की.
नन्हे मददगारों को चुनाव आयोग की तरफ से वॉलंटियर कार्ड के रूप में पहचान पत्र भी दिया गया है. छात्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्हें वोटरों की मदद करने के लिए रखा गया है. वह वोटरों को मतदान केंद्र में ले जाने में मदद कर रहे हैं. वहीं, भीड़ होने पर मतदाताओं को लाइन में लगा रहे हैं. इसके अलावा दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को केंद्रों तक पहुंचा रहे हैं.
वॉलंटियर सन्नी कुमार ठाकुर पड़वा स्कूल में आठवीं क्लास में पढ़ाई करते हैं. उन्हें वोटरों की मदद के लिए मतदान केंद्र में रखा गया है. वैसे वोटर जिनका मतदान केंद्र नहीं पता चल पा रहा है, उनकी मदद कर रहे हैं. वॉलंटियर काजल कुमारी ने बताया कि वह लाइन लगवाने का काम कर रही हैं. साथ ही साथ बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को केंद्र तक ले जा रही हैं. काजल नौंवीं क्लास की छात्रा हैं.