झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: अचानक खूंटी पहुंचीं कल्पना सोरेन, नाराज कार्यकर्ताओं से की बात, बोली- बदलाव के लिए एकजुटता जरूरी

कल्पना सोरेन ने खूंटी का दौरा किया. इस दौरान कल्पना सोरेन ने नाराज कार्यकर्ताओं से बात की और उन्हें एकजुट होकर काम करने को कहा.

jharkhand-assembly-election-2024-kalpana-soren-visit-to-khunti
महिलाओं के साथ कल्पना सोरेन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

खूंटी: सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन शुक्रवार को अचानक खूंटी के विभिन्न चर्च पहुंची और चर्च से जुड़े लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ झामुमो प्रत्याशी राम सूर्या मुंडा के अलावा झामुमो और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद भी थे. कल्पना सोरेन के अचानक चर्च में पहुंचने पर कई तरह की राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई है.

कांग्रेस नेता पांडेया मुंडा ने बताया कि कल्पना सोरेन चुनाव का जायजा लेने खूंटी पहुंचीं थी. इस दौरान कदमा जीएल चर्च, मुरहू स्थित चर्च पहुंचकर लोगों से इंडिया गठबंधन को सहयोग देने और राज्य में फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनाने के लिए अपील की. जहां चर्च के फादर सहित चर्च से जुड़े कई लोग मौजूद थे.

जानकारी देते कांग्रेस नेता (ETV BHARAT)

उन्होंने यह भी बताया कि झामुमो की ओर से अचानक प्रत्याशी बदले जाने पर कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. इस पर कल्पना सोरेन ने कार्यकर्ताओं को एक साथ मिलकर काम करने को कहा है. कल्पना सोरेन ने एक्स पर पोस्ट के जरिए कहा कि खूंटी विधानसभा की हमारी बहनों का आर्थिक और सामाजिक विकास आज भी उस गति से नहीं बढ़ा है, जितना बढ़ना चाहिए था.

दशकों से भाजपा ने खूंटी को सिर्फ कागजों पर विकसित किया है. विकास और सामाजिक उत्थान के दावे केवल पन्नों तक सीमित है. महिला सशक्तिकरण के नाम पर यहां धरातल पर कुछ नहीं हुआ. इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा के स्थानीय विधायक और पूर्व सांसद जिम्मेदार हैं, जिनकी नीतियों ने खूंटी को पीछे धकेलने का काम किया है.

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024 News: चुनावी सभा में गरजीं कल्पना सोरेन, कहा- 20 साल में झारखंड को बनाया पिछड़ा राज्य

ये भी पढ़ें:झारखंड झुकेगा नहीं, यह नारा नहीं-अहंकार के खिलाफ जंग है, विपक्ष के विजय रथ को झारखंडवासी रोकेंगे: कल्पना सोरेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details