झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: मतगणना से पहले सीता सोरेन का कॉन्फिडेंस, कहा- पूरे झारखंड में खिलेगा कमल - SITA SOREN ON JAMTARA

जामताड़ा से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने अपनी जीत के साथ झारखंड में नई सरकार को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.

jharkhand-assembly-election-2024-jamtara-bjp-candidate-sita-soren
ग्राफिक्स इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 21, 2024, 12:08 PM IST

Updated : Nov 22, 2024, 6:40 PM IST

जामताड़ा: झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीट पर दो फेज में मतदान संपन्न हो चुका है. मतगणना 23 नवंबर को होगी. सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस बीच जामताड़ा से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने अपनी जीत के साथ-साथ झारखंड में किसकी सरकार बनेगी, इन सब मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की.

बदलाव के पक्ष में हुआ मतदान

सीता सोरेन ने कहा कि मतदान समाप्त हो चुका है. अब झारखंड में बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा. उन्होंने जामताड़ा सीट पर अपनी जीत पक्की बताई है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि जामताड़ा सहित पूरे झारखंड में जनता ने बदलाव के पक्ष में मतदान किया है. जनता का समर्थन मिला है. इसके लिए सभी मतदाता को धन्यवाद.

ईटीवी भारत से बातचीत करते सीता सोरेन (ETV BHARAT)

सीता सोरेन ने कहा कि जामताड़ा में ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड में कमल खिलेगा. जामताड़ा की जनता के साथ-साथ पूरे झारखंड की जनता ने इस बार बदलाव के पक्ष में मतदान किया है. उनका कहना है कि जिस तरह से हेमंत सरकार ने यहां के लोगों के साथ धोखा और भ्रष्टाचार किया है. हेमंत सोरेन से त्रस्त होकर जनता ने इस बार भाजपा की सरकार बनाने का मन बनाया है.

जामताड़ा में सिर्फ ठगने का हुआ काम

सीता सोरेन ने कहा कि 23 नवंबर को चुनाव परिणाम के बाद नतीजा सबके सामने आ जाएगा. जामताड़ा विधानसभा में 35 साल तक यहां पर कोई विकास का काम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जामताड़ा से प्रत्याशी बनाकर उनपर जो विश्वास जताया है उस पर वह खरी उतरी हैं. यहां पर एक ही पार्टी के नेता राज करते आए हैं. खासकर आदिवासी समाज की स्थिति काफी खराब है. सड़क, पुल पुलिया आज भी आदिवासी गांव में बदहाल है. स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है, जिस पर काम करने की जरूरत है. सीता सोरेन ने कहा कि जो 35 साल से राज कर रहे, वो अब समाप्त होगा. अगर वह चुनाव जीतती हैं तो जामताड़ा का कायाकल्प करेंगी.

जीत के बाद विधानसभा में उठाएंगी ये मुद्दे

सीता सोरेन ने पूर्ण आश्वस्त होते हुए कहा कि जामताड़ा से उनकी जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि जीत के बाद वे विधानसभा पहुंचेंगी और जामताड़ा की बदहाल स्थिति, स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर प्राथमिकता के तौर पर आवाज उठाने का काम करेंगी, जिससे जामताड़ा का कायाकल्प होगा. जामताड़ा में लगातार फुरकान अंसारी करीब 25 साल तक जनप्रतिनिधि बनते रहे. उसके बाद लगातार दो बार से उनके पुत्र इरफान अंसारी जामताड़ा विधानसभा से चुनाव जीतते आ रहे हैं. इस बार जामताड़ा विधानसभा चुनाव में सीता सोरेन अपनी जीत पक्की बता रही हैं तो इरफान अंसारी भी अपनी जीत पर पूरी तरह आश्वस्त हैं. अब देखना है कि इन दोनों के बीच की लड़ाई में कौन जीतता है. इरफान अंसारी तीसरी बार जीतने में सफल होते हैं या सीता सोरेन विजयी होती हैं.

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: जामताड़ा विधानसभा का चुनावी रण, इरफान लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक या सीता सोरेन खिलाएंगी कमल

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: इरफान अंसारी के खिलाफ एसटी थाने में शिकायत दर्ज, सीता सोरेन की दोनों बेटियों ने दर्ज कराया मामला

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: जामताड़ा में प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, मतदाताओं ने बताई अपनी परेशानी

Last Updated : Nov 22, 2024, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details