बोकारो: झारखंड में विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए प्रचार जोरों पर है. 20 नवंबर को होने वाली वोटिंग के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शनिवार को बोकारो के चास में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रवींद्र पांडे के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
बोकारो में हिमंता बिस्वा सरमा ने आम लोगों को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने झारखंड के कुछ इलाकों में स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी दिए जाने पर सवाल उठाया है. हिमंता ने कहा है कि उनके लिए शुक्रवार की छुट्टी दी जा सकती है, तो हमारे बच्चों के लिए मंगलवार की छुट्टी भी दी जानी चाहिए.
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए अलग कक्ष बनाया गया है, तो हिन्दुओं के लिए भी हनुमान चालीसा पाठ के लिए रूम बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि रामनवमी के दौरान हिंदुओं को जुलूस निकालने पर प्रशासन रोक लगा देता है, लेकिन मुसलमान हरवा हथियार के साथ निकलते हैं और प्रशासन उनका स्वागत करता है.