गिरिडीह: धनवार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने बड़ा आरोप लगाया है. इन्होंने कहा है कि उनकी उम्मीदवारी से विपक्ष हताश है. तरह तरह से व्यवधान उत्पन्न करवाया जा रहा है. हताशा इस कदर है कि प्रशासन के पास झूठी शिकायत कर दी गई वे छठ पर्व पर सूप-डलिया के साथ फल का वितरण करवा रहे थे. इस शिकायत पर उड़नदस्ता दल भी पहुंची और ग्रामीणों के द्वारा रखे गए फल और डलिया जब्त किया. उन्होंने कहा कि लोक आस्था के पर्व के दौरान इस तरह की हरकत किया जाना सही नहीं है.
निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने कि उन्हें जनता ने खड़ा करवाया है. जब से वे उम्मीदवार बने हैं तभी से उनके खिलाफ लोगों को लगा दिया गया है. वे संवेदक हैं और सभी काम ईमानदारी से करते हैं. उनके पास सारा धन उनकी मेहनत की कमाई का है. उन्होंने आज तक गलत किया ही नहीं. ऐसे में उनके खिलाफ ईडी लगा दिया जाए या सीबीआई वे डरने वाले नहीं है. जनता का पूरा समर्थन उन्हें मिल रहा है.
हो रही है जांच: बीडीओ
इधर, तिसरी के बीडीओ ने बताया कि गुरुवार को यह शिकायत मिली थी कि प्रखंड के एक छठ घाट के समीप राजनीतिक दल के लोगों के द्वारा फल का वितरण किया जाना है. ऐसे में दंडाधिकारी के नेतृत्व में टीम पहुंची और पूजा का सामान जब्त किया गया. हालांकि सामान किसी राजनीतिक दल का था, किसी उम्मीदवार का था या किसी अन्य का इसकी जांच चल रही है. आगे की रिपोर्ट आलाधिकारी को दे दी गई है.